इक़बाल खत्री
खरगोन । राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2025 को हर वर्ष की तरह सीएम राइज विद्यालय टेमला में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर में विद्यालय के 550 सदस्यों ने भाग लेकर सूर्य नमस्कार के तीन चक्र के साथ ही अनुलोम, विलोम, भस्त्रिका और भ्रामरी प्राणायाम के तीन चक्र का प्रदर्शन किया। समस्त कार्यक्रम का अनुसरण आकाशवाणी पर प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह पवार द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत पर प्रकाश एवं उनके आदर्श एवं सिद्धांतों को जीवन में धारण करने की सीख विद्यालय की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रभारी सुश्री साधना सक्सेना द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य भागीरथ पाटीदार, मायाराम पाटीदार के साथ ही विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।