चतुर्थ संभाग स्तरीय डायमंड जुबली वर्ष स्काउट एवं गाइड्स रैली शिविर में जिले की सहभागिता

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

खरगोन।चतुर्थ संभाग स्तरीय डायमंड जुबली वर्ष स्काउट एवं गाइड्स रैली शिविर का आयोजन 31 दिसंबर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक महर्षि विद्या मंदिर स्कूल राऊ जिला इंदौर में आयोजित किया गया। संभाग स्तरीय रैली में इन्दौर संभाग के इन्दौर, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर जिलो से लगभग 01 हजार स्काउट गाइड सम्मिलित हुये। 

 प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त; जिला कमिश्नर स्काउट जनजाति कार्य विभाग खरगोन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के दल प्रभारी विश्वजीत सिंह कुशवाह के साथ खरगोन जिले की शासकीय संस्थाओं से 117 स्काउट गाइड्स ने भागीदारी की। संभाग स्तरीय रैली में मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन योग, बैंड दल प्रदर्शन, झांकी पिजन शो शिविर कला कैंम्पफायर प्रदर्शनी, एडवेंचर वैली पार्क, फूड प्लाजा, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, इस्कीलोरामा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें सभी स्काउट गाइड द्वारा भागीदारी की गई। खरगोन जिले के स्काउट गाइड द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए फुड प्लाजा, शिविर कला सजावट में शील्ड प्राप्त की। 


इसके साथ ही जिले द्वारा कमीश्नर शील्ड प्राप्त कर जिले का सम्मान बढ़ाया। एकल प्रतियोगिता में इस्कीलोरामा मे देवी अहिल्या क्रमांक 2 खरगोन के स्काउट विक्की राधेश्याम  सोलंकी ने वेल्डिंग व शाल्डर में शील्ड प्राप्त की । निबंध लेखन में कु गौरी डूडवे कन्या उ.मा.वि. मोगरगाव की गाइड तथा गोविंद सिसोदिया हाईस्कूल उमरखली के स्काउट ने शील्ड व प्रमाणपत्र प्राप्त किये। 


खरगोन के दल के साथ राजेन्द्र मालवीय जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, अचला पालीवाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, पुरूषोत्तम चौहान जिला सचिव, प्रेमचंद पाटीदार, जगदीश अवासे, सुषमा बर्वे, प्रमोद मालाकार, सुनिल चौहान, पुष्पेन्द्र गुप्ता, पवन भावसार, शिवराम वाघेला विशाल जाधव, लोकेश अजनारे, रितु गौतम, अनिता चौहान एवं मंजुला मंडलोई ने जिले के स्काउटस गाइड्स को साथ लेकर बहुत ही शानदार योगदान दिया। इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जिला कमिश्नर स्काउट प्रशांत आर्या द्वारा जिले के दल को बधाई दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)