इक़बाल खत्री
मामूली विवाद मे पुत्र ने ही पिता को मारा चाकू
पिता को चाकू मार मौके से फरार हो गया था आरोपी पुलिस की तत्परता से हुआ गिरफ्तार
बीचबचाव करने आए भाई को भी किया घायल
खरगोन।दिनांक 06.01.25 को थाना मैंनगाँव पर सूचना प्राप्त हुई कि, मजरूह भारत रंधावे को उसके ही पुत्र अनिल रंधावे ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। बीचबचाव करने के लिए आए अपने भाई सुनील को भी घायल कर अनिल रंधावे मौके से फरार हो गया है । मजरूह भारत रंधावे को गंभीर अवस्था मे शासकीय अस्पताल खरगोन लाया गया है । प्राप्त सूचना पर थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 12/25 धारा 115(2), 109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मैंनगाँव पंकज तिवारी व चौकी प्रभारी जैतापुर सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर आरोपी अनिल रंधावे को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपी अनिल रंधावे के मौके से फरार होने के बाद उसके मिलने वाले सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु पुलिस टीम को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई । आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की फरार आरोपी अनिल रंधावे को कुंदा नगर बिस्टान रोड खरगोन में देखा गया है ।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को तत्काल कुंदा नगर बिस्टान रोड के लिए रवाना किया गया जिसमे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अनिल पिता भारत रंधावे को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मैंनगाँव पंकज तिवारी व चौकी प्रभारी जैतापुर सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व मे सउनि अनिल तिवारी, प्रआर मुकेश पटेल, किशोर पाटीदार, प्रआर भगवान, आर अर्जुन, आर राजेश पटेल, आर तंवर सिंह, आर सुशांत, आर आयूब खत्री, आर अजित, आर प्रशांत, आर सचिन चौधरी एवं थाने/चौकी के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।