कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का आयोजन शुरु

Jansampark Khabar
0

श्री श्री 1008 स्वामी श्री के मुख से सात दिनो तक बहेगी भक्ति की बयार



 

इक़बाल खत्री

खरगोन।  गुरुवार को गोगावां मुख्यालय से सटे ग्राम अदलपुरा मे श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत हो गई हे। मुख्य आयोजन करता व कथा के यजमान औम राजश्री पाटीदार (साद) ने सिर पर गीता को रखकर दो किलोमीटर का सफर आयोजन स्थल तक पेदल किया। बताया गया कि सूबह 9 बजे पांच सौ के लगभग कन्याओ व महिलाओ ने  कन्या हायरसेकण्डरी स्कुल मेदान से बेन्ड बाजे के साथ कलश यात्रा निकली। जिसमे ग्राम शाहपुरा गोगावा अदलपुरा के साथ ही आसपास का सकल हिन्दू समाज सम्मिलित हुआ। इस कलश यात्रा मे आगे आगे दो घुड़सवार हाथो मे भगवा ध्वज लेकर सवार होकर चल रहे थे वही कलश यात्रा के पीछे श्री 1008 स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज जानकी घाट  अयोध्या धाम रथ मे सवार होकर  साथ चल रहे थे। रास्ते भर श्र्दालूओ ने पुष्प वर्षा कर स्वामीजी के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत कीया । उधर कलश यात्रा के ग्राम अदलपुरा मे पहुचने पर मुस्लिम समाज के सदर आसिफ खान व आरिफ खान हड्डी वालो के परिवार ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत कर महजबी हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देकर पुण्य लाभ लिया । यह कलश यात्रा दो किलोमीटर आयोजन स्थल बिटनेरा रोड एक निजी गार्डन पर ठीक 12 बजे पहुची। इस दौरान सभी सकल हिन्दू समाज को यहाँ पहुचने पर  भोजन कराकर स्वागत किया गया ।

 आयोजन स्थल पर लगे चालीस हजार एस्क्व्यर फिट के टेन्ट पांडाल के मंच पर सर्व प्रथम यहा के यजमान औम राजश्री पाटीदार भोपाल  वालो ने भागवत गीता की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लिया।  ठीक एक बजे से श्री श्री 1008 स्वामीजी वल्लभाचार्यजी की मुखवाणी  से भागवत ज्ञान की शुरुआत  हुई ।आयोजन स्थल पर  व्यवस्था को संभालने की  मुख्य रूप से जवाबदेही दिनेश बापना ,जितेन्द्र पाटीदार,योगेश पाटीदार,कमलकांत पटेल,दिनेश यादव,केलाश यादव सेल्समेन,राकेश रघुवंशी,सीताराम बाबा,गबू ठेकेदार,राजु झडाने,निलेश पाटीदार,मनीष पाटीदार,रणजीत सेन , माधव यादव,महेंद्र यादव,आदी लोगो ने संभाल रखी थी। पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी दिनेश सिंह सोलंकी, उपनिरिक्षक रितेश तायडे, सहायक उपनिरिक्षक दिलिप ठाकरे,राकेश शर्मा प्रधान आरक्षक भोला प्रसाद, दिनेश मंडलोई,हेमंत सपकाले,शिवि बघेल,अंजलि वास्क्ले आदी ने संभालने मे अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)