कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

Jansampark Khabar
0




इक़बाल खत्री 


  लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर बांड ओवर की कार्यवाही करने के निर्देश

 खरगोन । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 07 जनवरी को एसडीएम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, उपयंत्री, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्य अधिकारियों एवं जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बैठक लेकर नल जल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश सिंह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  बीएस अचाले भी उपस्थित थे।

     बैठक में विकासखंडवार जल जीवन मिशन की प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान निर्देशित किया गया कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है उन्हें पंचायतों को शीघ्र हस्तांतरित किया जाए। इसके साथ ही पूर्ण हो चुकी योजनाओं में नल कनेक्शन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के आधार नंबर पोर्टल पर एंट्री की जाए। जो योजनाएं 75 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुकी है, उन्हें जनवरी माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाए। 15 मार्च तक जिले की जल जीवन मिशन के सभी योजनाएं पूर्ण होकर ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित हो जाना चाहिए। जल जीवन मिशन की योजनाओं में किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

    समीक्षा के दौरान नल जल योजना के निर्माण में धीमी प्रगति पाए जाने पर पंत एंटरप्राइजेज, नर्मदा कंस्ट्रक्शन के अभिजीत पंडित, रूद्र कंस्ट्रक्शन के अरुण रावत, खरगोन के दिलीप पाटीदार, पीवी एसोसिएट्स के चंदू नांदनिया के विरुद्ध बांड ओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया गया कि इन व्यक्तियों के विरुद्ध बंध पत्र भरवाए। नल जल योजनाओं के निर्माण के दौरान जिन सड़कों को क्षति पहुंची है उनका मरम्मत व सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिए गए और यह कार्य तभी पूर्ण माना जाएगा। जब संबंधित विभाग यह प्रमाण पत्र दे देगा कि उसकी सड़क ठीक कर दी गई है। 

    उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत खरगोन जिले में 778 नल जल योजनाएं स्वीकृत है। इनमें से 513 का कार्य पूर्ण हो चुका है और 263 योजना का कार्य प्रगति पर है। इनमें से 380 योजनाएं ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)