इक़बाल खत्री
माल वाहक वाहनों मे सावरी ढोने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान।
पिकअप एवं ट्रैक्टर ट्राली मे सवारी बिठाने वालों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही
यह अभियान बड़ती सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान के आदेश पर चलाया ।
चौकी जैतापूर एवं थाना मेनगांव द्वारा कुल 28 पिकअप वाहनों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही
एक आइसर वाहन को भी जप्त कर न्यायालयीन कार्यवाही की गई
खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिला खरगोन में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी जेतापूर एवं थाना मैंनगाँव द्वारा विशेष अभियान के तहत माल वाहक वाहनों मे सवारी ढोने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
दिनांक 05 01.25 को खरगोन पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मराज मीणा द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहित लखारे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मेनगांव पंकज तिवारी एवं चौकी जैतापूर प्रभारी सुदर्शन कुमार द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस स्टाफ को साथ लेकर खरगोन-कसरावद रोड एवं खरगोन-सनावाद रोड पर पृथक-पृथक वाहन चेकिंग लगाई गई। जिसमे माल वाहक पिकअप वाहन सहित ट्रैक्टर ट्राली मे सवारी बिठाकर वाहन चालने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही समझाइश दी गई की इस प्रकार माल वाहक वाहनों मे सवारी ढोना नियम विरुद्ध हे सड़क दुर्घटना मे बड़ी जनहानी हो सकती है।
इसीप्रकार आइसर वाहन क्रमांक MH18BG7357 को बिना अनुमति सवारी ढोने पर वाहन को जप्त कर न्यायालयीन कार्यवाही की गईा वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुल 28 वाहनो के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 15800/- समन शुल्क वसूला गया ।
खरगोन पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन एवं किसान भाईयो से अपील की गई है कि अपनी जान को जोखिम मे न डाले यातायात के नियमो का पालन करे माल वाहक जैसे पीकअप, ट्रेक्टर ट्राली, आईसर आदि में पीछे सवारी भरकर वाहन न चलाये तथा दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाये ।