जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

 खरगोन। आगामी 26 जनवरी को खरगोन जिले में गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया जाएगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए 06 जनवरी को अधिकारियों की बैठक में दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


बैठक में सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के तैयारियों के लिए अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। अधिकारियों से कहा गया कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। मुख्य समारोह डीआरपी लाईन खरगोन में प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में ध्वाजारोहण के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी एवं कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे और शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकिया निकाली जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)