कॉलेज चलो अभियान- आओ जाने महाविद्यालय

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


खरगोन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के कॉलेज चलो अभियान के दल द्वारा प्राचार्य डॉक्टर शैल जोशी के मार्गदर्शन में देवी अहिल्या उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 खरगोन के विद्यार्थियों को महाविद्यालय का भ्रमण करवाया गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर जियालाल अकोले ने विद्यार्थियों को रसायन प्रयोगशाला का अवलोकन कराया। जिसमें विभाग अध्यक्ष डॉ सुभाष राम डावर एवं कॉलेज चलो अभियान समिति के संयोजक डॉक्टर उमरावसिह बघेल ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में उपलब्ध उपकरणों एवं रसायनों के प्रयोग के संबंध में समझाया। वही भौतिक शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ. ललित भटानिया एवं प्रो. राठौर तथा प्रो. अमिका बिरले ने भौतिक प्रयोगशाला में विभिन्न उपकरणों के प्रयोग को समझाया तथा विद्यार्थियों ने माइक्रोस्कोप के माध्यम से स्लाइड का अवलोकन किया। 


अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर रंजीता पाटीदार एवं प्रो. धर्मेंद्र पाटीदार ने अंग्रेजी विषय में करियर के अवसर एवं प्रयोगशाला का प्रयोग कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी दी। साथ ही अंग्रेजी लैब से विद्यार्थी महाविद्यालय के विशाल रीडिंग हाल की ओर बड़े जहां ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को देखा और वहां उपलब्ध पुस्तकों एवं पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों का अवलोकन किया। जूलॉजी एवं वनस्पति लैब में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की वनस्पति से बनी स्लाइड्स तथा जीव-जंतुओं को देखा। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला का अवलोकन कर प्रो. पुजा राजकुले से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके बाद विद्यार्थी कॉमर्स विभाग से रूबरू हुए, वहां पर डॉ. एसडी पाटीदार ने विद्यार्थियों को कॉमर्स विषय के संबंध में जानकारी दी। 


विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के खेल विभाग का अध्ययन किया और वहां बैडमिंटन कोर्ट, फुटबॉल, क्रिकेट ग्राउंड, इंडोर-आउटडोर जिम को देखा तथा विभिन्न मशीनों से व्यायाम कर प्रसन्नता जाहिर की। इस संपूर्ण विजिट के दौरान सभी विद्यार्थी काफी खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के दल प्रभारी पुरुषोत्तम बडोले एवं श्रीमती पाटीदार एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)