धार इकबाल खत्री
जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय कुक्षी न्यायालय की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार श्री संजीव अग्रवाल के संरक्षण में किया गया ।उक्त कार्यक्रम में पोदार जेम्बो किड्स के बच्चों को प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉक्टर श्रीमती आरती शुक्ला पांडे के द्वारा कोर्ट परिसर में होने वाली न्यायालय प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्होंने व्यक्त किया कि कानून के समक्ष हर व्यक्ति समान है ,कानून किसी में भेदभाव नहीं करता है उनके द्वारा संविधान एवं कार्यपालिका विधायिका एवं न्यायपालिका की जानकारी दी गई।*
विद्यालय के बच्चों ने कोर्ट परिसर का भ्रमण भी किया और पूरी प्रक्रिया को समझा कार्यक्रम में बच्चों को श्री अंबुज पांडे द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने भी संबोधित किया और उन्हें मौलिक अधिकार, कर्तव्यों की जानकारी दी उक्त कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष राज दुबे ने बच्चों को कानून का पालन करने की समझाइए दी, उक्त कार्यक्रम में नायब नाजिर श्री लखन आवासीय सेल अमीन श्री रामसिंह मावी सहित न्यायालयइन स्टाफ भी उपस्थित रहा