जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जोबट ब्लॉक को दिया एक करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

Jansampark Khabar
0

 



जोबट से शाहरुख खत्री

जोबट आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जोबट विधानसभा के जोबट ब्लॉक में करोड़ो रुपये की लागत से निर्माण कार्यो का भूमिपूजन,उद्घाटन कर विकास कार्य की सौगात देकर ग्रामीणों को तोफा दिया  एक करोड़ तेरह लाख बावन हजार की लागत से निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन 113.52 किया*चौदह लाख छछठ हज़ार पाँच सौ उनपच्चास रुपए लागत से 14,66,549/,उद्दघाटन विद्युत विस्तार लाइन की का उद्घाटन किया*ग्राम सालखेडा पुलिया निर्माण जिसकी लागत 64.36 लाख,ग्राम डाबडी मांगलिक भवन लागत 26.72 लाख ,आंगनवाडी भवन डीमचा फलिया लागत 11.22 लाख डोचा फलिया आंगनवाडी भवन लागत ,11.22 विद्युत विस्तार लाइन की ग्राम पंचायत सिंधी ग्राम खारी भूरघाटी फलिया विधुत विस्तार लागत 504171/,ग्राम पंचायत डाबडी चौंगडीया फलिया लागत 508109/-ग्राम पंचायत उम्दा पटेल फलिया-454269/ का उद्घाटन कर  ग्रामीण किसानों के लिए सौगात दी विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा विकास का लक्ष्य है मैं आपके क्षेत्र के विकास के लिए दिल्ली ,भोपाल मुख्यमंत्री,मंत्री कलेक्टर तक कहीं भी जाना पड़े मैं जाऊँगी आपका काम करवाऊँगी आप चिंता मत करना आप ने मुझे काम करने के लिए जो जिम्मेदारी दी है बस आप बताते जाओ कहाँ क्या काम करना है आपके गांव में जो ये पुलिया निर्माण होगा मांगलिक भवन बनेगा अँगनवाडी बनेगी  आप लोग अच्छे से देख- रेख कर बनवाना जिससे आप लोगो के सालो साल तक चले  विद्युत डीपी का तो मैं उद्घाटन कर ही रही हूँ मैं क्षेत्र में बिजली पानी की समस्या दूर करके रहूँगी अभी आने वाले समय मैं और कार्य सेंगसन करवाऊँगी सुदूर सड़क,पुलिया, स्टॉप डेम तालाब भी बनवाऊँगी चिंता मत करना आप लोगभूमिपूजन कार्यक्रम में आर ई एस विभाग के जोबट एसडीओ सुनील डावर, इंजीनियर ठेकेदार  वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार सिंह अजनार , निहाल सिंह भवंर , कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद (बबलू डावर ) सोनू वर्मा ,जीतू अजनार, ग्राम सलखेड़ा  के सरपंच लाखन भाई, डाबड़ी सरपंच सोमला भाई,इंदवान सरपंच कदम भाई खारी सरपंच,उम्दा दिलीप रावत नेहतडा फते सिंह कछवा ,काले ख़ान सहित सैकड़ो ग्रामीण जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)