इक़बाल खत्री
खरगोन ।आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के कुलगुरु डॉ मोहनलाल कोरी एवं कुलसचिव जीएस चौहान के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत 14 जनवरी को सीएम राइस विद्यालय बमनाला, शाउमा विद्यालय इटावदी में विद्याथिर्यों को विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम एवं योजनाओं से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि विश्वविद्यालय में बीए, एमएम, इकोनोमिक्स, बीएसी कम्प्यूटर साइंस, बीकॉम, बीएफएसआई, पीजीडीसीए, बीएसी एग्रीकल्चर एवं आगामी सत्र में और नए पाठ्यक्रम संचालित होने वाले है। विशेषकर बी.एस. एग्रीकल्चर में 12वी के प्रतिशत के आधार पर मेरिट में आने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। इस दौरान विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। जिससे वे उच्च शिक्षा में अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। कॉलेज चलो अभियान कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सी. एस. चौहान एवं समिति के सदस्य प्रो. विशाल पंवार, प्रो. राहुल पाटीदार, प्रो. अनिता तायड़े, प्रो. आकाश सेन और प्रो. अजय कुमार सावले भी उपस्थित थे।