भारत स्काउट गाइड की संभागीय रैली में जिले को कमिश्नर प्रोत्साहन अवार्ड सहित मिले कई अवार्ड

Jansampark Khabar
0




आदिवासी संस्कृति पर आधरित प्रदर्शनी, झांकी पीजन शो,मार्च पास्ट एवं आदिवासी लोक नृत्य में पाया स्थान


बिलाल खत्री

अलीराजपुर भारत स्काउट- गाइड मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर संभाग की संभागीय स्काउट गाइड डायमंड जुबली मिनी जंबूरी रेली का आयोजन 01,जनवरी 2025 से 05 जनवरी 2025 तक महर्षि विधा मंदिर राऊ इंदौर में किया गया। जिसमें अलीराजपुर जिले से जिला सचिव बद्री भटोद्रा के नेतृत्व में 32 स्काउट गाइड एवं 5 स्काउटर एवं 2 गाइडर सहित 39 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। जिसमें शिविर कला सजावट,जिले की संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी,कलर पार्टी, मार्च पास्ट, शारीरिक प्रदर्शन, केम्प फायर, लोक नृत्य, लोक गीत,सामूहिक प्रसहन, झांकी पीजन शो, संभागीय रैली भृमण,साहसिक गतिविधियां एडवेंचर में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।



अलीराजपुर जिले की टीम ने मार्च पास्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं। जिले के गौरव चंद्रशेखर आजाद पर आधारित झांकी पीजन शो में तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जिले की संस्कृति एवं आदिवासी लोक नृत्य में द्वितीय एवं प्रदर्शनी मे तृतीय स्थान प्राप्त कर गौरवांवित किया हैं। स्काउट- गाइड राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त भारत की बेटी अनुष्का द्वारा वर्तमान में कनाडा में रहकर शिक्षा हेतु एवं बाल भिक्षा रोकधाम पर भारत में कार्यक्रम चला रही हैं,उनके द्वारा शिविर में आये स्काउट गाइड के लिए पहले पावो शिक्षा - दूर करो बाल भिक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें जिले की गाइड कुमारी साक्षी चोगड़ एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय अजन्दा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अंतराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया हैं साथ ही उक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्काउट कृष्णा परमार शासकीय हाई स्कूल बोरखड़ को विशेष प्रोत्साहन अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।अलीराजपुर जिले को संभागीय रैली में आलअवर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कमिश्नर प्रोत्साहन अवॉर्ड प्रदान किया गया हैं। टीम का कुशल नेतृत्व गाइड कैप्टन जयश्री गेहलोत,गुलाबी तोमर एवं स्काउट मास्टर अभयसिंह देवल,भिकला चौहान, चंदरसिंह भयड़िया तथा भंगुसिंह तोमर ने किय।

       


 जिले की ईस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त संजय परवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी साहब एवं जिला परियोजना समन्वयक वीरेंद्र बघेल ने बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)