बिलाल खत्री
अलीराजपुर प्रति मंगलवार की तरह जनसुनवाई का आयोजन प्रभारी अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में किया गया । इस जनसुनवाई में श्रीमती रामबाई निवासी आम्बुआ ने आवेदन दिया कि गत वर्ष उसके पति की मृत्यु करंट लगने से हो गई थी किन्तु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की सहायता राशि नहीं दी गई । उक्त आवेदन को राजस्व विभाग को सौप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश अपर कलेक्टर बघेल ने दिए । जमीन , पेंशन प्रकरण , आदि से संबंधित कुल 6 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिन्हे संबंधित विभाग को सौप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश अपर कलेक्टर बघेल ने दिए गए ।इस दौरान समस्त विभाग प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अबतक जिले में समर्थन मूल्य पर हुई 4 सौ 20 क्विंटल कपास की खरीदी |
अलीराजपुर उपसंचालक कृषि विभाग सज्जन सिंह चौहान ने बताया कि कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सी.सी.आई.) द्वारा निविदा स्वीकार करने के पश्चात जिले को कपास खरीदी की अनुमति प्रदान की गई है । इसके पश्चात अलीराजपुर जिला की कृषि उपज मंडी समिति जोबट मे दिनांक 2 जनवरी 2025 से कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सी.सी.आई.) द्वारा 7 हजार 4 सौ 21 रूपय प्रति क्किंटल के समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी प्रारम्भ की गई । अब तक कुल 420 क्विंटल कपास खरीदी की गई । उन्होने बताया कि कपास का बाजार मूल्य 7 हजार 1 सौ रूपय के आस पास है साथ ही पूर्व में सर्मथन मूल्य पर विक्रय करने के लिए जिले के बाहर कृषकों को जाना पडता था । शासन द्वारा दी गई इस अनुमति से जिले में ही विक्रय करना संभव हुआ है , जिससे समय के साथ साथ आर्थिक बचत भी संभव हो रही है ।
जोबट एवं अलीराजपुर में रेलवे टर्मिनल पाईट बनाने के लिए हुई बैैैठक |
अलीराजपुर अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में उद्योग संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे । इसी कड़ी में आज वीसी के माध्यम से डिप्टी कमिशनर वाणिज्य एवं रेल विभाग अभिषेक सिंह के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि बताया कि जिले में कपास ,उर्वरक ,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं डोलामाइट उद्योग एवं अन्य आधारभूत उद्योग के कच्चे माल के आवागमन के लिए एवं बडे मार्केट से सीधे जुडने के लिए सुगम रेलवे एवं रोड कनेक्टिविटी की अधिक आवश्यकता है । बैठक में उपसंचालक कृषि सज्जन सिंह चौहान , प्रभारी सहायक संचालक उद्यानिकी कैलाश चौहान , सहायक संचालक उद्योग विभाग रोहित भिंडे जुड़े । बैठक में जोबट एवं अलीराजपुर में उद्योग एवं व्यापार को गति प्रदान करने के लिए रेलवे टर्मिनल पाईट बनाए जाने के विषय पर चर्चा हुई । जिस पर सकारात्मक निर्णय लेने के निर्देश डिप्टी कमिशनर द्वारा दिए गए ।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अलीराजपुर भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई डीएफओ इंदौर एवं जिला प्रशासन अलीराजपुर द्वारा शासकीय आईटीआई अलीराजपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कुम्हार, ताला बनाने एवं अस्त्र निर्माता ट्रेड से जुड़े हुए हितग्रहियों को विश्वकर्मा योजना के विषय में जानकारी प्रदान की गईं। कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए सहायक निदेशक विकास द्वारा बताया गया कि यह योजना पारंपरिक कारीगरों के कौशल संवर्धन और सशक्तिकरण हेतु भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल संवर्धन, आर्थिक सशक्तिकरण और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अलीराजपुर के महाप्रबंधक एस एस कवचे द्वारा योजना में रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। एनएसडीसी के क्षेत्रीय समन्वयक राजू द्वारा योजना में पारंपरिक कारीगरों को दी जा रही ट्रेनिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जी द्वारा लाभार्थियों को योजना के वित्तीय लाभों के संबंध में जानकारी दी गई, अंत में गौरव गोयल, सहायक निदेशक द्वारा योजना से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं पर सभी प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान रोहित भिंडे, प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया । कार्यक्रम में आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र एवं सेडमैप से अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 75 से ज्यादा लाभार्थियों द्वारा भाग लिया गया ।
आर्थिक सहायता
अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर तपीश पाण्डे द्वारा ग्राम राजावाट तहसील अलीराजपुर के रमेश पिता किशन की तालाब के पानी में डुबकर मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतक के वैध वारिश उसके पिता किशन पिता भारता को सौपी जाएगी एव ग्राम खंडाला तहसील अलीराजपुर के अश्विन पिता दिनेश उम्र 05 वर्ष की कुंए के पानी में डूबकर मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतक के वैध वारिश उसके पिता दिनेश पिता कदम को सौंपी जाएगी ।