मुरैना से अवैध हथियार खरीदने आया
01 व्यक्ति हथियारों के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 05 नग
देशी पिस्टल किए जप्त
जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल
कीमत लगभग 1,25,000/- रुपये
इक़बाल खत्री
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना गोगावां पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 04.01.2025 को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम रेटवा तालाब के पास अवैध फायर आर्म्स की खरीद फरोक्त होने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना गोगावां से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
गोगावां पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान ग्राम रेटवा के तालाब व आसपास के क्षेत्र मे मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के व्यक्ति की तलाश की गई, जिसमे पुलिस टीम को ग्राम रेटवा तालाब के पास मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया । पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया, पुलिस के द्वारा तत्काल व्यक्ति का पीछा कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा ।
पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सत्यदेव पिता दिनेश कटारे उम्र 18 वर्ष निवासी गोपी नदी थाना सिटी कोतवाली मुरैना का होना बताया, पुलिस द्वारा सत्यदेव के पास मिले बैग को चेक किया गया ।उसमे 05 देशी पिस्टल मिली जिस पर सत्यदेव से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।
पुलिस टीम ने आरोपी सत्यदेव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 नग देशी पिस्टल कीमत लगभग 1,25,000/- रुपये एवं 01 मोबाईल फोन कीमत 10,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है । आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया जाएगा जिसमे उससे अन्य पूछताछ की जाएगी ।
आरोपी सत्यदेव पर थाना सिटी कोतवाली मुरैना मे अपराध क्रमांक 693/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध है ।
गिरफ्तार आरोपी सत्यदेव पिता दिनेश कटारे जाति पंडित उम्र 18 वर्ष निवासी गोपी नदी थाना सिटी कोतवाली मुरैना का रहने वाला है।
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गोगावां दिनेश सिह सोलंकी के नेतृत्व मे उनि रितेश तायडे, उनि शेख शकील, सउनि दिलीप ठाकरे प्रआऱ 418 भोला प्रसाद, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई, आऱ 70 राहुल, आऱ 277 हेमन्त सप्काले, आर 1046 मो .फारुख, आर.1009 जितेन्द्र कौरव, आर.758 संतोष डाबी एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरिक्षक गुलाबसिंह रावत, सउनि.नन्द किशोर राय, सउनि.तिलक ढाकसे, सउनि.लक्ष्मीनारायण पाल, आर. 862 राजु कन्नौजे एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।