यातायात थाने के द्वारा निकाली गई यातायात जागरूकता रैली

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 

खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार बढ़ते वाहन दुर्घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के द्वारा लगातार आम जन को जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन मे यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । 


इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.01.2025 को पीजी कॉलेज से बिस्टान रोड तक हॉकी टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई । इस यातायात जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य आम जन को यातायात नियमों दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवर स्पीडिंग न करने आदि नियमों का पालन करने हेतु जागरूक गया। जिससे कि वाहन दुर्घटनाओ मे कमी आ सके । 

उक्त रैली में खरगोन एसडीएम बीएस कनेल, यातायात थाना प्रभारी  रमेश सोलंकी, जिले के युवा एवं खेल कल्याण विभाग के अधिकारी, अनिल पांडे व यातायात थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)