03 लाख 43 हजार 500 रुपये की अवैध मदिरा व सामग्री जब्त |
इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर खरगोन वृत्त भीकनगांव में आबकारी विभाग द्वारा 10 जनवरी को विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, विक्रय पर छापामार कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में वृत खरगोन अ, ब, स तथा भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से वृत भीकनगांव के ग्राम ललनी, जैतगढ़, उटखेड़ा तथा चोंडी में अवैध मदिरा विनिर्माण एवं अवैध मदिरा संग्रहण व मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध की है।
कार्यवाही के दौरान अवैध मदिरा के अड्डों पर तलाशी लेकर वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च के तहत 06 प्रकरण दर्ज 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाह में 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 3300 किग्रा महुआ लहान जब्त कर मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया गया। जब्त मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 03 लाख 43 हजार 500 रुपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर, अशोक शिंदे, तृप्ति आर्य तथा सभी वृत्तों के प्रधान आबकारी आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।