युवा दिवस , मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों एवं जन कल्‍याण अभियान की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Jansampark Khabar
0

 




बिलाल खत्री

अलीराजपुर मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्‍यक्षता में वीडियो क्रॉसिंग के माध्‍यम से जनकल्‍याण की प्रगति धान उर्पाजन की समीक्षा एवं युवा दिवस तथा मकर संक्रांति पर मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास , वीसी के माध्‍यम से जुडे । मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने  जन कल्‍याण अभियान की प्रगति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि सभी जिले शिविरों के माध्यम से जन जन से जुड़कर उनके आवेदन प्राप्‍त कर शत प्रतिशत निस्तारण करें । उन्होंने कहा कि यह शासन का जन से सीधे जुड़ने का बड़ा अभियान है । इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें ।उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पूरे देश में युवा दिवस मनाया जाता है इसी कड़ी में प्रदेश में इस दिवस पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मंथन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे । जिला स्‍तर पर युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार  एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित  करें । इस दौरान बताया गया कि मुख्‍यमंत्री डॉ यादव के द्वारा शाजापुर के कालापीपल में प्रदेश की लाडली बहनों को 20 वी किस्त  भी अंतरित की जाएगी । इसके अलावा मकरसक्रांती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के कार्य एवं खगोलीय विज्ञान को समझने के लिए विज्ञान पार्क का भ्रमण सभी जिलों में किया जाएगा । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि शीतलहर के दौरान प्रशासन को अधिक संवेदनशीलता से कार्य करते हुए सभी जरूरतमंद एवं राहगीरों नागरिक तक मदद पहुंचाने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि रात्रि के समय रैन बसेरों , बस स्‍टैण्‍ड आदि का भ्रमण कर लोगों को रूकने की एवं ठंड से बचने की व्यवस्था करें ।

इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि एचएम पीयूसी वायरस के कारण स्वास्थ्य अमले को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन ने रबी की फसलों की आवश्यकता एवं किसानों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए  पिछले वर्ष से अधिक खाद का वितरण सुनिश्चित किया गया है । उन्होंने कहा कि सभी विभाग इसी तरह संवेदनशीलता से कार्य करते रहे ।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष  हजरी बाई खरत , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व  अर्थ जैन , जनप्रतिनिधि  जयपाल खरत सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 



14 से 28 जनवरी के मध्य किया जाएगा आनंद उत्‍सव का आयोजन 


अलीराजपुर  कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि राज्‍य शासन की मंशा अनुरूप जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी के बीच 'आनंद उत्सव-2025' का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव परंपरा, खेल, और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक सहभागिता और उल्लास का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आनंद विभाग ने इस संबंध में पृथक से निर्देश  जारी किए है।आनंद उत्सव में नागरिकों की सहभागिता एवं उत्साह बढ़ाने के लिए विभिन्न खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। स्थानीय स्तर के खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकसी, चम्मच दौड़, लोक संगीत, नृत्य, नाटक और भजन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं । महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की भागीदारी के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम आयोजन स्थल को "आनंद उत्सव स्थल" नाम दिया जाएगा। आनंद उत्‍सव का मूल उद्देश्य प्रतिस्पर्धा नहीं समुच्चय वर्ग की सहभागिता है ।

आनंद उत्सव का आयोजन 2 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 14 से 24 जनवरी तक ग्रामीण और नगरीय स्तर पर, दूसरे चरण ने 14 से 28 जनवरी तक विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।आनंद उत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।


माध्यमिक शिक्षको का प्रथम बार अंग्रेजी भाषा हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रशिक्षित शिक्षको से मिलेगी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा


अलीराजपुर  अंग्रेजी भाषा सबसे कम अंक अर्जित करने वाला विषय - अंग्रेजी विषय मे अधिकांशतः परीक्षा परिणाम अपेक्षा से भी कम आता है। "वर्ष 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाने की तैयारी की गई" जिले के शासकीय विद्यालयो मे बोर्ड परीक्षा मे सबसे ज्यादा परिणाम अंग्रेजी विषय का बिगड़ता है। इसके कारण ही अधिकांश विद्यार्थी या तो फेल हो जाते है या सप्लीमेंट्रि मे आते हैं , और जो विद्यार्थी पास भी होते है तो बहुत कम अंक प्राप्त कर पाते है। इसी समस्या के निदान हेतु शिक्षको के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र एवं आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल ( ELTI) द्वारा जिला स्तरीय माध्यमिक शालाओं के शिक्षको हेतु आंग्ल भाषा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे शिक्षको को सरल एवं रोचक गतिविधियों के माध्यम से आंग्ल भाषा को पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डाइट ), अलीराजपुर में प्राचार्य डाइट  अर्जुन सिंह सोलंकी , प्रशिक्षण प्रभारी  के. सी. सिसोदिया  एवं अकादमिक समन्व्यक्  अलसिंह तोमर के निर्देशन में जिले के 70 शिक्षको को 35-35 के समूह में डाइट भवन में दो अलग- अलग कक्षो में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में शिक्षकों को राज्य स्तर से प्रशिक्षित डी. आर. जी. द्वारा सिखाया गया कि विद्यार्थियों के मन से कैसे अंग्रेजी का भय दूर करना है, ताकि शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी भी प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की तरह ही अंग्रेजी विषय में अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकें।"ग्रुप डिस्कशन के साथ ही लीडरशिप पर फोकस" - इस प्रशिक्षण में मिडिल स्कूल के शिक्षको का चयन इसलिए किया गया है, ताकि छठवी से आंठवीं तक जब विद्यार्थी खेल- खेल में अंग्रेजी सीखेगा तो उसे भविष्य मेंअंग्रेजी बोलने, पढ़ने- लिखने में कठिनाई नहीं होगी और वह अच्छा स्कोर भी कर पायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के प्री- टेस्ट एवं पोस्ट - टेस्ट लिए गए ताकि  शिक्षकों ने क्या सीखा?उसका मूल्यांकन कर सके। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की लर्निंग एक्विटी कराई गई कि कैसे विद्यार्थियों में  ग्रुप डिस्कशन से लीडरशिप विकसित की जायेगी तथा अंग्रेजी व्याकरण, प्रोसेस ऑफ राइटिंग, TLM के उपयोग एवं निर्माण आदि पर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण चरण क्रमशः 11 नवंबर से 15 नवंबर 2024 प्रथम चरण, 09 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 द्वितीय चरण, एवं 06 जनवरी से 10 जनवरी 2025 को तृतीय चरण संपन्न हुआ। समस्त प्रशिक्षणार्थियों को ,डी. आर. जी. :-  विकास वाम्बोरकर,  कामिनी सिसोदिया, सुश्री अमरीन दबुक एवं  संदीप कुमार चौहान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । उक्‍त जानकारी डाईट प्राचार्य द्वारा दी गई।



कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने स्थानीय अवकाश की घोषणा की


अलीराजपुर कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सामान्‍य पुस्‍तक परिपत्र भाग 02 के अनुक्रमांक 4 के नियम 8 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 19 मार्च 2025 बुधवार रंगपंचमी अलीराजपुर , कट्ठीवाड़ा , सोंडवा विकासखंड   , 21 मार्च 2025 शुक्रवार शीतला सप्तमी जोबट / चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के लिए , 27 अगस्त 2025 बुधवार गणेश चतुर्थी एवं 12 दिसंबर 2025 गुरुवार क्रांतिसूर्य टंटया भील बलिदान दिवस पर संपूर्ण जिले में  स्थानीय अवकाश घोषित किया है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)