ग्राम पंचायत धुलकोट में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0

 

विभिन्न शासकीय योजनाओं से जुड़े 341 आवेदन हुए प्राप्त

इक़बाल खत्री 


            खरगोन। 15 जनवरी को ग्राम पंचायत धुलकोट में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि पूर्व विधायक  जमनासिंह सोलंकी, पूर्व विधायक  विजय पटेल सोलंकी, सरपंच सालकराम किराड़े, उपसरपंच जयराम जाधव, जन प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता, डॉ. सुभाष पवार, महेश पटेल, मुरली मोरे, राहुल सोलंकी,  मुकेश सेन,  विनोद जायसवाल, शिविर में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी एवं सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


शिविर प्रभारी द्वारा बताया गया के शिविर में विभिन्न शासकीय विभागों से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं के कुल 341 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस दौरान शिविर में सामाजिक न्याय विभाग के 45, श्रम विभाग के 99, महिला एवं बाल विकास 14, राजस्व विभाग के 78, मछुआ विभाग 15, स्वास्थ्य विभाग के 20, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के 63 एवं परिवहन विभाग से संबंधित 07 प्राप्त हुए है। 

 शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ देना और उनकी समस्याओं का निराकरण करना है। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन की पोर्टल इंट्री की जा रही है। 26 जनवरी तक निरंतर अभ्युदय दल द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर शेष बचे हुए हितग्राहियों को भी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)