इक़बाल खत्री
खरगोन । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री नवग्रह मेले का आयोजन जनवरी माह से 15 फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए किया जा रहा है। मेले में दुकानें लगाने के लिए पूर्व के व्यापारियों को नियमानुसार भूखण्ड आवंटित किए जा चुके हैं, परन्तु अनेक दुकानदारों द्वारा भूखण्ड प्राप्त करने के पश्चात् भी अपनी-अपनी दुकानें नहीं लगाई गई है। अतिरिक्त भूमि पर व्यापार किए जाने एवं मेला परिसर में सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अजय मनोहर पालीवाल निवासी रतलाम झूला व्यापारी द्वारा आवंटित भूमि पर अपना व्यापार नहीं करते हुए रास्ते के लिए आरक्षित भूखण्ड पर हठधर्मिता एवं दादागिरी करते हुए झूला स्थापित किए जाने से संबंधित को आवंटित भूखण्ड निरस्त किया गया है। साथ ही अतिरिक्त भूमि पर लगाये गये नाव-झूले को केवल आवंटित भूखण्ड पर ही लगाये जाने के लिए सूचना पत्र जारी किया गया है। श्री नवग्रह मेला अवधि जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए वाहन स्टेण्ड ठेकेदार द्वारा ठेका राशि में छूट प्रदान किए जाने के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्र पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये जाने के लिए प्रकरण परिषद के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की अनुशंसा की गई।
श्री नवग्रह मेला ग्राउण्ड पर पर्याप्त सी.सी.टी.व्ही. कैमरे स्थापित करने के लिए सफल ठेकेदार को अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए 15 जनवरी 2025 तक की अवधि प्रदान की गई है। इस अवधि स्वीकृत दर पर अन्य व्यक्ति से सी.सी.टी.व्ही. केैमरे स्थापित कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेला सभापति वल्लभदास महाजन,सदस्यगण चन्द्रपालसिंह तोमर, भागीरथ बड़ोले, धीरेन्द्रसिंह चौहान, महेश वर्मा, असलम शेख, श्रीमती पूजा चोपड़ा, श्रीमती बेबीबाई मण्डलोई, श्रीमती गायत्री चंदेल, मकबूल खान, श्रीमती रचना रघुवंशी के साथ ही मेला अधिकारी महेश वर्मा, सहायक मेला अधिकारी राजेन्द्रसिंह चौहान एवं अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।