पुलिस लाईन खरगोन मे आयोजित की गई जनरल परेड

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री

 

 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे आयोजित की गई जनरल परेड,

अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन हेतु किया पुरुसकृत,

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा किया गया परेड का निरीक्षण,

परेड मे उपस्थित पुलिस बल को दी मोटिवेशनल स्पीच, ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओ पर साझा किए अनुभव।



खरगोन। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है । पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है । इसी को लेकर आज दिनांक 03.12.2024 को पुलिस लाईन खरगोन मे स्थित परेड ग्राउंड में प्लाटूनो को खड़ा किया गया। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान  पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को चेक किया व अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन हेतु पुरुसकृत भी किया गया ।

पश्चात पुलिस विभाग के FSL टीम के श्वान एवं घुड़सवारों प्लाटून के घोड़े और सवारों की तैयारियो का भी निरीक्षण किया गया और इन्हे भी पुरुसकृत किया गया । 


पुलिसकर्मियों द्वारा की गई परेड मार्चपास्ट की कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीना के द्वारा परेड मे उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को परेड ग्राउन्ड के टीन शैड मे मोटिवेशनल स्पीच दी गई, जिसमे पुलिसकर्मियों को अपने एवं परिवारजनों के स्वास्थ का ध्यान रखने, नियमित व्यायाम/योग करने, ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओ एवं अनुभव भी साझा किए गए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)