विधानसभा क्षेत्र खरगोन के विकास कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा विधायक पाटीदार एवं जनपद अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए

Jansampark Khabar
0


इक़बाल खत्री 

      खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विधानसभा क्षेत्रवार विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में 04 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा अधिकारियों की बैठक में विधानसभा क्षेत्र खरगोन के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस बैठक में खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, जनपद पंचायत गोगांवा की अध्यक्ष श्रीमती गंगाबाई मंडलोई भी शामिल हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, एसडीएम  बीएस कलेश, नगर पालिका सीएमओ एमआर निगवाल एवं सभी विभागों के खंडस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र खरगोन के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत खरगोन व गोगांवा एवं नगरीय क्षेत्र खरगोन के विकास कार्यो की समीक्षा की गई। 


  विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने बैठक में कहा कि खरगोन विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधी, विधायक निधी, 15 वें वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत जो कुछ भी कार्य स्वीकृत किये गये हैं उन्हें समय सीमा में पूर्ण किया जाये। जो कार्य अब तक शुरू नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाये। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जायें। विजन डाक्यूमेंट-2047 की चर्चा करते हुए विधायक  ने कहा कि वर्ष 2047 में हमारा गांव एवं नगर कैसा होना चाहिए और उसमें क्या सुविधायें होना चाहिए इसे लेकर कार्ययोजना तैयार करें। वर्ष 2047 तक सभी गांवों को चारों ओर से पक्की सड़क से जोड़ने, जैविक खेती को बढ़ाने एवं उर्वरक का उपयोग कम करने, कृषि उत्पादन बढ़ाने, कृषि उत्पादन की मार्केटिंग करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, गांवों में सौर ऊर्जा का उपयोग करने एवं खरगोन शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए विजन डाक्यूमेंट बनायें। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में सभी पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें। भसनेर पुल का काम अच्छी तरह से पूरा करायें। कुंदा नदी सहित खरगोन शहर की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाये। जनपद सीईओ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करायें। नर्मदा घाटी विकास परियोजना की नहरों से सभी किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जाये। 


बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जिले में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम अभ्युदय दल द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। ग्राम अभ्युदय दल में पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, कोटवार को शामिल किया गया है। जनकल्याण शिविरों की मानिटरिंग के लिए 08 से 10 ग्राम पंचायतों पर एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम अभ्युदय दल की तरह ही सेक्टर स्तर पर भी अभ्युदय दल बनाया गया है। जिन ग्रामों में जनकल्याण शिविर लग चुके हैं, उनमें पात्र लोगों के आवेदन 26 जनवरी तक प्राप्त किये जायेंगें।


बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश


बैठक में विधायक निधि, सांसद निधि, 15 वें वित्त, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लोक निर्माण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास, कृषि, उद्यान, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वच्छता अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्यों की पूर्ति शीघ्रता से की जाये। बैठक में बाल विकास परियोजना गोगांवा एवं खरगोन ग्रामीण के परियोजना अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा गया।  क्यों न उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर शर्मा ने नगरीय क्षेत्र खरगोन के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पुनर्घनत्वीकरण योजना का सर्वे शीघ्रता से करने, नगर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था लागू करने, बावड़ी बस स्टेंड के पास शापिंग काम्प्लेक्स का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, अमृत-2 के अंतर्गत सिवरेज योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, नूतन नगर में आवासीय सह व्यवसायिक काप्लेक्स का निर्माण शीघ्र प्रारंभ एवं खरगोन नगर के चारों ओर बायपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)