मोटरसाइकल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकल की जप्त।

पूर्व से गिरफ्तारशुदा आरोपियो मन्नु उर्फ संतोष पर 14 एवं समीर पर 04 अपराध पंजीबद्ध है।

जप्तशुदा मोटरसाइकलों की कीमत लगभग 90,000/- रुपये

                खरगोन । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी खलटाका पर मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपीयो के विरुध्द कार्यवाही की गई।


                दिनांक 08.01.2025 को चौकी खलटाका पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक मोटर सायकल चालक व उसके साथी एवं उसकी मोटर सायकल के नम्बर पर संदेह होने से उन्हे रोका गया व मोटर सायकल के दस्तावेज आदि मांगे गए। जिस पर मोटरसाइकल चालक व उसके साथी द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताया । पुलिस को संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की गई जिसमे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मन्नु उर्फ संतोष निवासी ग्राम दोगावा थाना कसरावद एवं समीर निवासी कसरावद हाल मुकाम साला थाना धामनोद का होना बताया । 

         दोनों के पास मिली मोटर साइकल को पुलिस रिकार्ड मे चेक करने पर दिनांक 05.01.2025 एवं 06.01.2025 की मध्यरात्री मे मोटर साइकल क्रमांक MP10E1374 एशियन कालोनी खलबुजुर्ग से चोरी होना पाया गया जिसपर चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द होकर विवेचना मे था । 


            पुलिस टीम के द्वारा मनोवैज्ञानिक एवं बारीकी से मन्नु उर्फ संतोष निवासी ग्राम दोगावा थाना कसरावद एवं समीर निवासी कसरावद हाल मुकाम साला थाना धामनोद से मोटर साइकल के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होंने मोटर साइकल को एशियन कालोनी खलबुजुर्ग से चोरी करना स्वीकार किया । पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 01 और अन्य मोटर साइकल कीमत 40,000/- रुपये को भी नियमअनुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 


जप्तशुदा मशरुका

1. मोटर साइकल क्रमांक MP10E1374 कीमत 50,000/- रुपये

2. मोटर साइकल क्रमांक MP09MC0889 कीम 40,000/- रुपये

इस कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि अशोक नैयर, प्रधान आर.  धनसिंह पंवार, प्रधान आर.अखिलेश भुरिया, प्रधान आर. गोकुल मेवाडे, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक राकेश चौहान, आरक्षक  पंकज शर्मा, आर.देवीसिंह चौहान, आर .साहिल सेन, म.आर.नंदनी मुजाल्दे, आरक्षक चालक  नरेन्द्र जाट, सायबर टीम अभिलाष डोंगरे, सचिन चौधरी, घनश्याम गोयल, ऑपरेटर अजय सोलंकी व अनिल मोगरे का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)