इक़बाल खत्री
खरगोन । पीएम श्री ऑफ़ एक्सीलेंस कॉलेज खरगोन द्वारा 04 जनवरी को ग्राम नंदगाव बगूद में कॉलेज चलो अभियान के दूसरे सप्ताह में गाँव के सरपंच एवं सचिव से कॉलेज में शासन की योजनाओं एवं नये रोजगार उन्मुखी कोर्स, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही विद्यार्थीयों को महाविद्यालय में संचालित कोर्स एवं नई शिक्षा निति 2020 के तहत ग्रेडिग सिस्टम, रोजगार उन्मुखी कोर्स जैसे बी.एस.सी फॉमासिट्यूकल, बीकॉम कम्प्यूटर, पीजीडीसीए बीए कम्प्यूटर, बीएससी कम्प्यूटर आदि कॉलेज में संचालित कोर्स के विषय में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जेएल अकोले, सयोंजक डॉ. यूएस बघेल ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।