इक़बाल खत्री
पुलिस ने 02 आरोपी को अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 2.40 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत लगभग 25,000/- रुपये जप्त की
परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटरसाइकल कीमत 1,00,000/- रुपये को भी पुलिस टीम ने किया जप्त
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है व अवैध मादक पदार्थ विक्रेता पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारीया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय व नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह पर ब्राउनशुगर का परिवहन करते 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 04.01.25 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, इंदौर-खंडवा रोड़ पर इंदौर तरफ से बड़वाह में मोटर सायकल क्रमांक MP10ZE3008 से 02 लड़के ब्राउनशुगर देने के लिये आने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर रवाना किया गया । इंदौर-खंडवा रोड़ पर मुखबिर के बताए हुलिये के संदिग्धों की तलाश की गई व आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी गई ।
पुलिस को ग्राम उमरिया रेल्वे फाटक के पास इंदौर खंडवा रोड़ किनारे एक काले रंग की मोटर सायकल पर बताए हुलिये के दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए । जिसपर दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । उनका नाम पता पूछने पर साहिल निवासी इकबाल चौक बड़वाह व इमरान निवासी टावरबैड़ी बड़वाह का होना बताया । पुलिस द्वारा दोनों की जमा तलाशी ली गई जिसमे साहिल अली की पेंट के जेब से एक पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी मे पावडर भरा मिला जिसे खोलकर चेक करने पर भूरे रंग का पाऊडर जैसा पदार्थ रखा मिला, जो मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया साथ ही मोटरसाइकल को भी जप्त किया गया है ।
दोनों आरोपी साहिल निवासी इकबाल चौक बड़वाह व इमरान निवासी टावरबैड़ी बड़वाह के विरुद्ध थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 8/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है । दोनो गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को न्यायालय बडवाह के समक्ष पेश किया गया है ।
ब्राउन शुगर का वजन करीब 2.40 ग्राम है जिसकी कीमत लगभग 25,000/- रुपये व
परिवहन मे उपयोग की गई मोटरसाइकल की कीमत लगभग 01 लाख रुपये बताई गई है।
इस कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम सिंह राठौर, उनि अजय झा, उनि मोहर बघेल, सउनि कमल कुशवाह, सउनि कपिल अहिरवार, आरक्षक विनोद यादव, आर. अमर कुशवाह, आर. विनोद जाटव, आऱ. रवि यादव, आऱ. महीपाल रावत ,आरक्षक दीपक, दिवान तिरोले व अन्य थाना स्टाफ का योगदान रहा ।