महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भ्रमण कर जानी केचुआ खाद बनाने की विधि

Jansampark Khabar
0


इक़बाल खत्री 


खरगोन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन के प्राणीशास्त्र विभाग में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शैल जोशी के निर्देशन में 09 जनवरी को विद्यार्थियों द्वारा व्यावसायिक पाठ्यक्रम वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद) उद्यानिकी विभाग खरगोन का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रभारी उद्यान विकास अधिकारी श्रीमती सोनू बिलाला द्वारा विद्यार्थियों को केंचुआ खाद बनाने की विधि, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसका महत्त्व, रासायनिक खाद से तुलना और स्वरोजगार के अवसर पर विस्तृत जानकारी दी गई। उद्यान में स्थापित वर्मीकम्पोस्ट के लिए तैयार बेड दिखाकर विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल ज्ञान दिया गया। केंचुआ खाद का उपयोग और केंचुओं की प्रजापतियों के बारें में बताया गया। 


इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ केएस बघेल, डॉ जीआर मसार, डॉ रविन्द्र रावल, डॉ मनोज पाटीदार, प्रो. आयुश्री अलावे, प्रियंका पटेल, साधना चौहान, अन्य स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रो. मनीषा अमादे और प्रो. दीपमाला मंसारे द्वारा लगभग 70 विद्यार्थियों को वर्मीकम्पोस्ट के बारे में आधारभूत जानकारी प्रदान की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)