इक़बाल खत्री
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खरगोन व समस्त थानों पर लगाया गया एक दिवसीय योग शिविर
पुलिस लाइन खरगोन व समस्त थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया योगा
पुलिसकर्मियों के परिवारजनों ने भी लिया योग शिविर मे हिस्सा
खरगोन। दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार “राष्ट्रीय युवा दिवस” मनाया जाता है । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा भी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों को सूर्यनमस्कार व अन्य योगाभ्यास करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिसके परिपालन मे जिला पुलिस लाइन खरगोन व जिले के समस्त थानों व चौकियों पर दिनांक 12.01.2025 को प्रातः काल पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के द्वारा सूर्यनमस्कार व अन्य योगाभ्यास कर इस शिविर मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया । सूर्यनमस्कार व अन्य योगाभ्यास करना मानव शरीर को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाता है एवं स्वास्थ के प्रति जागरूक करने मे सहायक होता है ।
योगा कार्यक्रम के दौरान आए विशेषज्ञों द्वारा योग से होने वाले फायदे जैसे तनाव मुक्त जीवन, शरीर की थकान, शुगर, रक्तचाप, रोग मुक्त शरीर, वजन पर काबू व अन्य कई मानसिक व स्वास्थ संबंधी समस्याओ के निराकरण करने मे योग कैसे कारगर होता है इसके बारे मे बताया गया । उक्त शिविर के माध्यम से पुलिसकर्मियों को रोजाना योगा करने हेतु भी प्रेरित किया गया ।