बिलाल खत्री
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार एव अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आमजन एवम् स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही हैं, साथ ही ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों को अनदेखा कर रहे हैं उन पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही हैं। इस अभियान के तहत जिला अलीराजपुर में स्थान व समय बदल-बदल कर लगातार वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही हैं इस दौरान कुल 466 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 3,30,800/- रुपये समन शुल्क वसुला गया जिसमें मुख्य रुप से तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालको को समझाईश देकर तेज रफ्तार के कारण होने वाली वाहन दुर्घटना के सम्बध मे अवगत कराकर थाना यातायात पर उपलब्ध इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से तेज गति से चलने वाले 50 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 69,000/- रुपये, हेलमेट धारण ना करने वाले वाहन चालक को हेलमेट लगाने के फायदे बताए ऐसे कुल 88 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 26,400/- रुपये साथ ही सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने से दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट से बचा जा सकने की समझाईश दी गई व बिना सिट बेल्ट वाले 87 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 43500/- रुपये, यात्री वाहनो में क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन करने वाले चालको को क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन न करने के सम्बध मे अवगत कराकर ओवरलोड यात्री वाहनो के कुल 49 वाहन चालक पर चालानी कार्यवाही कर 19,000/- रुपये, बिना लायसेंस के 08 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 12,000/- रुपये, नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही कर मौके पर पालकगण तलब कर समझाईश दी गयी व भविष्य मे नाबालिको को वाहन चलाने नही देने के सम्बध मे बता कर कुल 16 नाबालिको पर चालानी कार्यवाही कर 16000/- रुपये, बिना बैध बिमा के 03 वाहन चालक पर चालानी कार्यवाही कर 7000/- रुपये तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 165 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 1,37,900/- रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गई ,इसी प्रकार शराब के नशे में चलने वाले वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभाव व उनसे होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीरता से अवगत कराया गया और शराब का नशा कर वाहन चलाने वाले 02 चालकों का प्रकरण बना कर उन्हें न्यायालय प्रस्तुत किया गया । साथ ही शहर में प्रतिदिन चलने वाले ट्रेक्टर चालक जो अपने ट्रेक्टर में तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर राहगीरों को परेशान करते हे ऐसे चालकों को आवश्यक समझाईश दी गई और उनकों यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा प्रतिदिन इन्टरसेप्टर वाहन की सहायता से तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही जारी रहेगी।