डिजिटल साक्षरता के लिए युवा 'थीम पर आधारित विशेष शिविर का समापन

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 

खरगोन ।सी एम राइज विद्यालय टेमला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवस विशेष शिविर डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर ग्राम नंदगांव बगूद में चल रहा था जिसका समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सुरेश आवासे  जिला संगठक , अध्यक्षता प्राचार्य  अशोक सिंह पंवार ने विशेष अतिथि राधेश्याम मंडलोई सरपंच , भागीरथ पाटीदार  ,जगदीश पाटीदार जनशिक्षक  थे समापन अवसर पर मुख्य अतिथि  आवासे ने कहा कि इस प्रकार के शिविर गुरुकुल पद्धति की याद दिलाते हैं जिसमें छात्र गुरुकुल में ही रहकर आश्रम के विभिन्न कार्यों में सहयोग कर स्वावलंबी जीवन जीने की  कला सीखते थे  सात दिवसों में युवाओं ने विभिन्न कार्य की समझ के साथ वर्तमान में जो डिजिटल का दौर है उसकी समझ सीखी जो उनके आगामी भविष्य में काम आएगी ,विशेष अतिथि श्री पाटीदार ने कहा कि स्कूली छात्र जीवन से ही विद्यार्थियों में समाज सेवा का भाव जाग्रत करना एक अनुकरणीय कार्य है स्कूली छात्र जीवन में छात्रों को शिक्षा के साथ इस प्रकार सामाजिक दायित्व का बोध करवाना रा. से.यो. टेमला लंबे समय से कर रहा है । राधेश्याम मंडलोई ने कहा कि हमारे ग्राम में लगाया शिविर ग्रामीण छात्रों को अपने रुचि अनुसार कार्य करने की समझ पैदा करेगा अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री पवार ने कहा कि रा .से. यों के छात्र छात्रा संस्था में समस्त गतिविधियों का नेतृत्व करते हैं यहां सीख गया मंच संचालन एवं नेतृत्व क्षमता का संस्था विकास सहयोग मिलता है  जगदीश पाटीदार,मयाराम पाटीदार, हुकुम पाटीदार सियाराम डावर ने भी बच्चो का मार्गदर्शन किया ।

 शिविर प्रतिवेदन का वाचन शिविर संगठक संतोष जायसवाल ने किया शिविर अनुभव अश्विनी पाटीदार कृतिका पाटीदार  ,चंदन मंडलोई ने सुनाएं ।कार्यक्रम का संचालन वेदिका पाटीदार एवं मनीष सिसोदिया ने किया आभार प्रदर्शन सहायक शिविर संगठक कपिल पाटीदार ने किया ।अतिथियों द्वारा स्वयं  सेवकों  द्वारा निर्मित शिविर दर्पण एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयं सेवकों की रचना धर्मिता की सराहना की गई ।

कार्यक्रम के  पश्चात शिविरारथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व स्वयं सेवक प्रवीण वर्मा, प्रदीप देवड़ा , दीपेश भालसे  उपस्थित थे उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संतोष जायसवाल ने दी ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)