बिलाल खत्री
अलीराजपुर प्रीमियर लीग APL का 2025 का आज 3 जनवरी से स्थानीय फ़तेह क्लब मे शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुकामसिंह डावर, क्लब के सचिव गोविन्द जोशी और APL के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा द्वारा किया गया। ज्ञात रहें की APL जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जो प्रतिवर्ष होता आया है जिसमे जिले के मूलनिवासी और अधिकारी कर्मचारियों की टीमों को ही पात्रता रहती है जिसका प्रथम पुरुस्कार 51000/-स्व, महाराजा कमलेन्द्र सिंह ऑफ़ अलीराजपुर की स्मृति मे महाराजा तुषार सिंह बाबासाहेब देवगड़ बारिआ एवं पूर्व विधायक, द्वितीय पुरुस्कार 25000/- मुकामसिंह डावर,तृतीय पुरुस्कार 11000/- स्व राजेंद्र सिंह अलावा की स्मृति मे सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा द्वारा प्रदान किया जायेगा।साथ ही बेस्ट बल्लेबाज भूपेंद्र चोगड़ सरपंच इंदरसिंह चौकी,मेन ऑफ़ द सीरीज बबलू पटेल सरपंच कोटबू, बेस्ट बॉलर बंटी सोलंकी, मेन ऑफ़ द मैच फाइनल भेटु पवार अम्बिका स्पोर्ट्स द्वारा प्रदान किया जाना है वही प्रत्येक मैच मे मेन ऑफ़ द मैच देकर युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि मुकामसिंह जी डावर द्वारा टूर्नामेंट की सराहना करते हुए APL को जिलास्तरीय प्रतिभाओ का शानदार मंच बताया आज के अंतिम मुकाबले मे झंकार बोरखड़ अलीराजपुर को हराकर आम्बुआ ने क़्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया।