इक़बाल खत्री
खरगोन । जनपद पंचायत सभाग्रह गोगावां में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशनुसार जिला अग्रणी बैंक के माध्यम से समस्त शासकीय योजनाओं के लिये बैंकर्स के साथ ऋण वितरण शिविर आयोजन किया गया।
यह शिविर जिला पंचायत सीईओं इंदरसिंह पटेल के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय योजनाओं में प्रात्र हितग्राहियों से बैंकर्स का सिधा संवाद स्थापित कर हितग्राहियों द्वारा बैंकों में छोटे-बड़े व्यवसाय के लिए ऋण के जो प्रकरण लगाये गये थे। उनमें बैंकर्स द्वारा प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण कराये गये। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापुसिंह परिहार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिगविजयसिंह चौहान उपस्थित हुये। इस शिविर में ऋण वितरण संबंधि प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले की प्रमुख बैंकों- म.प्र. ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंको के शाखा प्रबंधक / प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागो जैसे मत्स्य पालन, एनआरएलएम, जिला व्यापार केन्द्र, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, अन्त्यव्यवसाय इत्यादि विभाग के प्रतिनिधि के साथ सुमेरसिंह सौलंकी एलडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दरसिंह पटेल, जिला प्रबंधक एमएफ किरण कठाने व विकासखंड गोगावां की आजीविका मिशन टीम विकासखंड गोगावां उपस्थित रही। शिविर में स्व सहायता समूह की लाभांवित दीदीयों द्वारा स्वयं कि सफलता के बारे में मंच के माध्यम से बताया गया जिसका सभी बैंकर्स द्वारा सराहना की गई।
शिविर में एनआरएलएम द्वारा बैंक लिंकेज ऋण के 38 प्रकरणों में 01 करोड़ 48 लाख रुपये, मुद्रा ऋण के 22 प्रकरणों में 38 लाख 06 हजार, पीएमएफएमई के 04 प्रकरणों में 11 लाख 73 हजार, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के 04 प्रकरणों में 02 लाख 95 हजार, संत रविदास योजना के 01 प्रकरण में 05 लाख, मत्स्य पालन के 04 प्रकरणों में 40 हजार, केसीसी के 01 प्रकरण में 01 लाख 45 हजार, प्रधानमंत्री मुद्रा डेयरी योजना के 04 प्रकरणों में 29 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया है। इस प्रकार शिविर के माध्यम से 78 प्रकरण में 02 करोड़ 36 लाख 59 हजार रुपए का ऋण वितरण किया गया। शिविर का संचालन गजेन्द्र राठौर किया गया। शिविर के माध्यम से निम्न विभागों द्वारा बैंकों से ऋण वितरण किया गया। शिविर कार्यक्रम का समापन एवं आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दरसिंह पटेल द्वारा किया गया।