इक़बाल खत्री
खरगोन । प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 07 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, श्रीमती हेमलता सोलंकी ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 61 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में ग्राम रणगांव बुजुर्ग के देवराम पिता फकीरा शिकायत लेकर आये थे कि 08 वर्ष पहले उसने जमीन बेचने से मिली 05 लाख 50 हजार रुपये की राशि अपने साढ़ूभाई कैलाश पिता गंगाराम निवासी रणगांव व साले मोती पिता दयाराम निवासी राजपुर को सेंट्रल बैक आफ इंडिया शाखा खरगोन में जमा करने दिया था। लेकिन उसके साढ़ू भाई व साले द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक में 04 लाख 50 हजार रुपये की राशि ही जमा कराई गई है और 01 लाख रुपये का गबन कर लिया गया है। उनके द्वारा उसकी बैंक पासबुक भी चोरी कर ली गई है। अत: उसे साड़ू भाई व साले द्वारा गबन की गई राशि वापस दिलायी जाये। खरगोन के ही संतोष पिता शोभाराम शिकायत लेकर आये थे कि नगरीय क्षेत्र खरगोन में ठेले वालों द्वारा अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन कर मटन, अंडे एवं चिकन बिरयानी खुलेआम बेची जा रही है और उनके पास इसका कोई लायसेंस भी नहीं है। अत: अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले इन ठेले वालों पर नगर पालिका द्वारा शीघ्र रोक लगाई जाये।
भगवानपुरा तहसील के ग्राम मोहना का दिव्यांग छात्र धीरज मंडलोई जनसुनवाई में अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट कराने की मांग लेकर आया था। धीरज का कहना था कि आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट नहीं होने के कारण उसे कालेज से 8500 रुपये की स्कालरशिप नहीं मिल रही है और शासन की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। वह पिछले 05 वर्ष से आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट कराने आधार सेंटर जाता है, लेकिन उससे 100 रुपये लेने के बाद भी आधार कार्ड में उसकी जन्म तिथि अपडेट नहीं हो रही है।
भीकनगांव तहसील के ग्राम शकरगांव का निवासी रामलाल पिता पुन्या खातवे शिकायत लेकर आया था कि जमीन के सीमांकन के दौरान जे.जे. राम द्वारा उस पर पटवारी एवं आरआई के सामने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। जिसकी रिपोर्ट लिखाने वह थाना गया था, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। जबकि जे जे राम से उसे जान का खतरा बना हुआ है। अत: उसे न्याय दिलाया जाये। जनसुनवाई में शिवशक्ति नगर खरगोन निवासी उदयराम अरोरा शिकायत लेकर आये थे कि उनका पेंशन खाता बैंक आफ इंडिया की बिस्टान रोड शाखा में है और उनके इस खाते से पेंशन राशि जमा होती है। बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा उसके खाते में लोन मार्क कर दिया गया है, जिसके कारण वे अपनी पेंशन की राशि नहीं निकाल पा रहे हैं। अधिक आयु के कारण उन्हें दवाओं आदि की जरूरत होती है। अत: उनके खाते से लोन मार्क शीघ्र हटाया जाये। ऐसे ही अन्य समस्याओं को सुना गया।