32वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन इस वर्ष महाराष्ट्र के पानखेड़ा में होगा आयोजित

Jansampark Khabar
0
जिले से भी हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जन होंगे सम्मिलित





बिलाल खत्री

अलीराजपुर आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित 32वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आयोजन पानखेड़ा (पीपलनेर) तहसील साक्री जिला धुले महाराष्ट्र में दिनांक 13 से 15 जनवरी 2025 तक किया जा रहा हैं,जिसमें अलीराजपुर जिले से भी आदिवासी समाज जन हजारों की संख्या में सम्मिलित होंगे, जिसके प्रचार प्रसार एवं जनजागृति को लेकर दादरा नगर हवेली से आरम्भ महिला,बाल एवं प्रकृति सुरक्षा यात्रा गुजरात, राजस्थान होते हुए गत बुधवार को रात्रि में जोबट पहुंची जहां पर समाज के वरिष्ठ, सामाजिक कार्यक्रताओं,आदिवासी महिला प्रोकोष्ठ एवं जनप्रतनिधियों ने स्वागत किया गया।जिले में यात्रा का जोबट, खट्टाली, नानपुर में भी स्वागत किया गया उसके बाद  यात्रा को धार जिले की ओर रवाना की गईं है। आदिवासी समाज महिला मंडल की हुए बैठक सांस्कृतिक महासम्मेलन में जाने के लिए विशेष ड्रेस कोड तैयार करवाया जा रहा हैं। जिले से आदिवासी समाज जन अपनी संस्कृति एवं परम्परागत वद्या यंत्रो के साथ सम्मिलित होंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)