इंदौर कमिश्नर ने की राजस्व महा अभियान-3.0 की समीक्षा

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री

खरगोन। इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने 03 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक लेकर राजस्व महा अभियान-3.0, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री धरती आबा, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, श्रीमती हेमलता सोलंकी, सभी एसडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


राजस्व महा अभियान-3.0 की समीक्षा के दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन, नक्शों में बटांकन, आधार की खसरे से लिंकिंग, फॉर्मर आईडी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी सेच्यूरेशन, स्वामित्व योजना की जिलेवार समीक्षा की गई। इस दौरान निर्देशित किया गया कि राजस्व महा अभियान के लक्ष्यों की समय सीमा में पूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत लगाए जा रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। 


प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चयनित ग्रामों में शत प्रतिशत पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान इस मिशन की नल जल योजनाओं का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने और पूर्ण हो चुकी योजनाओं को संबंधित ग्राम पंचायत को शीघ्र हस्तातंरित करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन की योजनाओं के निर्माण में लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा ठेकेदार के विरूद्ध ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार विजन डॉक्यूमेंट-2047 तैयार करने का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने का कहा गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)