जोबट की सरजमीं पर दूसरी बार अंजमम इज़्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी द्वारा 26 जोड़ों का सामुहिक निकाह हुआ

Jansampark Khabar
0
कमेटी की पहला फिजूल खर्च को रोकना


                        अंजुमन इज़्तिमाई  निकाह में शामिल हुए कलेक्टर सांसद और विधायक

बिलाल खत्री

                            अलीराजपुर जिले के जोबट  में अंजुमन इज़्तिमाई  कमेटी की ओर से आयोजित सामूहिक निकाह सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया, इस सम्मेलन में कुल 26 जोड़ों ने निकाह कबूल कर अपनी जिंदगी का नया आगाज किया. निकाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए हजारों  संख्या में लोग जोबट  पहुंचे और यहां पर दूल्हा दुल्हन को दुआओं से नवाजा. सभी दूल्हों  को एक साथ निकाह पढ़ाने की रस्म बखूबी अदा की गई।मुख्य अतिथियों के आगमन पर कमेटी की और से सैयद तनवीर उल हसन दादा के द्वारा अतिथियों का पुष्प हारो एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से हाफिज जुबेर खजाना ने की।

                       
                      
इस मुबारक मौके पर जिला कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विवाह एक बहुत  अटूट रिश्ता होता है और ऐसे सम्मेलन का आयोजन करने वाली पूरी कमेटी बधाई के पात्र है और मंच के माध्यम से विनती की कि वह भी ऐसे सम्मेलन का आयोजित करें ताकि गरीब की बेटी भी ब्याही जा सके. उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीमित संख्या में परिजन के साथ उपस्थित होकर विवाह करने से फिजूल खर्ची नहीं होती. इससे धनराशि की बचत भी होती है जो बच्चों की भविष्य की योजना के लिए उपयोग की जा सकती है।

             





                            इस मुबारक पर सांसद महोदय श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान ने कहा कि कि वह आज इस कार्यक्रम में आकर काफी खुश हुई और उन्होंने मंच से महिला शक्ति करण की बात भी कहीं. और कहां की मैंने सोचा नहीं था कि यह कार्यक्रम इतना भव्यऔर शानदार होगा इसके लिए कमेटी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं

                इस मुबारक मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने कहा के ऐसी गरीब बहन बेटियों की शादी का कमेटी बधाई के पात्र है इस मुबारक मौके श्रीमती पटेल ने मंच से कमेटी को 21000 रु, देने की घोषणा की

                सय्यद अमीरुल हसन दादा ने  बताया के निकाह इस्लामी संस्कृति में एक संस्कार है और यह जन्म- जन्म  तक चलने वाला पवित्र बंधन है। यह केवल दूल्हा दुल्हन को एक कर देने वाला संस्कार भार नहीं बल्कि दो परिवारों अलग-अलग संस्कृति संस्कारों और परंपरा को एक कर देने वाला महत्वपूर्ण संस्कार है निकाह. उन्होंने कहा कि सामूहिक निकाह के माध्यम से अंजुमन कमेटी का यह लक्ष्य है कि हर मां-बाप को अपनी बिटिया बेटे के विवाह की चिंता से विवाह में होने वाले खर्चे से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है इसलिए ऐसे समारोह का आयोजन किया जाना जरूरी है ऐसे इज़्तिमाई शादी  से विवाह में होने वाले फिजूल खर्ची को भी रोकने का एक अच्छा माध्यम है यहां सभी बराबर है चाहे अमीर हो या गरीब. निकाह इंसान को कई बुराइयों से बचाता है,

            सय्यद तनवीरूल हसन दादा ने बताया कि इस अंजमम इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में पिछले कई महीन कमेटी के मेंबर इस प्रोग्राम को सफल बनाने में लगे थे जो की सभी सिदंबदगारों  को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें खाना, चाय, पानी, पार्किंग, पांडाल, व्यवस्था में  बखूबी  अपनी जिम्मेदारियां निभाई जिसका में खिदमतगारों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और वाक्य में यह मुबारकबाद  के हकदार है।



                        मखमुद्दीन खत्री रेंजर ने बताया कि इस  इज़्तिमाई शादी सम्मेलन को  पिछले 4 महीने से इसकी तैयारी चल रही थी एव मध्य प्रदेश पड़ोसी राज्य गुजरात एवं विभिन्न अलग-अलग जिलों के दूल्हा दुल्हन जिसमें जोबट , अलीराजपुर, खट्टाली, भाबरा, बडौदा, बुरहानपुर, खण्डवा, इन्दौर, छकतला, बडवानी, सेन्धवा, डही, बाग, डेहरी, मनावर, राजगढ, धमनोद बाकानेर, आदि अन्य स्थानों के कुल 26 जोडो ने भाग लिया।

                आयोजन में समिति द्वारा लगाए गए दो पोस्टर खास दिखे एक में लिखा था कम खर्च मे शादी करो और दूसरे में लिखा था बेटियों को पढ़ाओ 

            कमेटी की ओर से दूल्हा दुल्हन  बारातियों और बाहर से आने वाले मेहमानों  के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी निकाह सम्मेलन में समाज की ओर से बड़ा संदेश दिया गया कि जितना खाना खा सकते हैं उतना ही हमको थाली में खाना लेना चाहिए खाने की बर्बादी नहीं हो इसके लिए बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर भी सम्मेलन ग्राउंड में लगाए गए।

                        अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन को मुख्य रूप से इस कार्यक्रम का कार्यभार एवं मेनेजमेंट सय्यद तनवीरूल हसन दादाजी  एवं मखमुददीन खत्री रेंजर साहब, जुनेद खत्री (किराना), रईस पठान, ने सम्भाला। इस काम को निष्पादित करने में समाज के नौ जवानों की अहम भूमिका रहीं जिसमें मुख्य भूमिका शाहरूख शब्बीर मकरानी, सलमान शहजाद मकरानी, रमीज शेख राज, शाहरूख खत्री पत्रकार, आमीर मकरानी, अज्जू कुरेशी, जावेद कुरेशी, सलमान भाई फाटा, आजाद मकरानी, फिरोज शेख, मोईनुददीन खत्री पेटाला, आसिफ जहूर मकरानी, अमजद खत्री कोहिनूर, आरिफभाई वालपुर, नासिर अजीजबाब, अनस मकरानी, शाहनवाज शानू, अयुब भाई मेकेनिक, व अन्य सभी युवकों की रही।

इस अवसर पर 

            इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर. क्षेत्रीय सांसद  श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान. क्षेत्रीय विधायका श्रीमती सेना महेश पटेल. नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई,नगर परिषद उपाध्यक्ष अमृतलाल  राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,संजय  वाणी. पार्षद प्रतिनिधि फिरोज खान, पार्षद अकबर खत्री, पार्षद फरीद शेख, और अनेकों गण्यमान व समाजसेवी  उपस्थित रहे।


जुनैद खत्री, रमीज शेख ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका कर्मचारी, कृषि मंडी कर्मचारी, एवं शहर  के वरिष्ठ नागरिक एवं भर से आए तमाम मेहमानों  का अंजमम इज़्तिमाई शादी सम्मेलन आभार व्यक्त करता है।अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन   में कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर जनाब फिरोज सागर साहब ने किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)