रोमांचक मुकाबले मे 2 बार की चैंपियन jays को हराकर अंतिम ओवर मे कबीर 11 ने ख़िताब अपने नाम किया
बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट अलीराजपुर प्रीमियर लीग 3 जनवरी से स्थानीय फ़तेह स्पोर्ट्स मैदान मे आयोजित किया गया था 6 दिन चले इस शानदार टूर्नामेंट मे जिलेभर से कई टीमों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन दिखाया जिसमे कई नये प्रतिभाशाली युवा देखने को मिले।जिला स्तरीय ये आयोजन प्रतिवर्ष होता है जिसका प्रथम पुरुस्कार महाराज स्व. कमलेन्द्र सिंह की स्मृति मे महाराजा तुषार सिंह बाबासाहेब देवगड़ बारिया गुजरात की और से 51,000/-जो कबीर 11 को गया,द्वितीय पुरुस्कार 25000/-मुकामसिंह डावर की ओर jays 11 ने अपने नाम किया, तृतीय पुरुस्कार 11,000/- नितेश अलावा सामाजिक कार्यकर्ता की और से मॉर्निंग 11 को दिया गया।
वही मैन ऑफ़ द सीरीज बबलू पटेल कोटबू की और से रविराज कनाश को 5500/बेस्ट बल्लेबाज भूपेंद्र चोगड़ सरपंच इंदरसिंह चौकी की और से प्रदीप डावर(PD.)को 5500/- प्रदान किया गया, वही बेस्ट बॉलर बंटी सोलंकी की और से 3300/- अंतिम सोलंकी,और मैन ऑफ़ द मैच फाइनल भेटु अजय पवार की और से राहुल बाहुबली द्वारा बनाये गए 60 रन के लिए प्रदान किया गया।
प्रत्येक मैच मे मैन ऑफ़ द मैच और समस्त ट्रॉफी आयोजन समिति की से प्रदान की गयी।इस टूर्नामेंट मे कई रोमांचक मुकाबले मे फाइनल समापन के दिन काफी अहम सेमीफाइनल और तीसरे पुरुस्कार के लिए कड़े मुकाबले खेले गए जिसका लाइव टेलीकास्ट भी करवाया गया।
सेमीफाइनल मे पहुंचने वाली 4 टीमों को दिलीप पटेल पार्षद की और से टीशर्ट भेंट की गयी।तीसरे ख़िताब के लिए जोबट 11 जोबट और मॉर्निंग अलीराजपुर के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ जिसे मॉर्निंग 11 ने अंतिम ओवर मे उलटफेर करते हुए जीता।वही टॉस जीतकर jays ने फाइनल मुकाबले मे कबीर 11 को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया जिसमे कबीर ने निर्धारित 10 ओवरो मे 137 रन बनाए 138 रनो का पीछा करने उतरी jays 11 के बल्लेबाजो ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला अपनी और 9 वे ओवर तक बनाये रखा।
प्रत्येक गेंद मे रोमांच ने हजारों की संख्या मे उपस्थित दर्शकों को बांधे रखा
अंतिम 10 वे ओवर मे मात्र 13 रनो की आवश्यकता थी की पहली ही गेंद पर रन आउट होने से,दूसरी गेंद पर कैच आउट होने से दो गेंदे डॉट और विकेट पतन हुआ इस प्रकार से अंतिम 4 गेंदों मे 13 रन बनाने थे इस प्रकार अंतिम ओवर मे jays के 3 विकेट गिरने से लक्ष्य से 7 रन दूर रह गए और मुकाबला उलटफेर होकर कबीर 11 अलीराजपुर के नाम ख़िताबी जीत के रुपमे दर्ज करते हुए चौथा सीजन कबीर 11 ने अपने नाम किया।आयोजन समिति द्वारा अंतिम दिन पधारे शानदार व्यवस्था करते हुए मुख्य अतिथि महाराजा तुषार सिंह बाबासाहेब का ढ़ोल नगाड़ो के साथ शानदार स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया वही स्मृति चिन्ह के रुपमे फ़तेह क्लब अलीराजपुर और राजवाडा को जिले की शान धरोहर बताते हुए भेंट करते हुए नितेश अलावा द्वारा स्वागत भाषण मे बताया की ये मैदान आपके पूर्वजों की देन है राजवाडा जिले का गौरव है इन दोनो को सहेजकर रखना हम सबका दायित्व है आपसे उम्मीद की जाती है इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए रहने दे और राजवाडा का जीर्णोद्धार करके इसे सार्वजनिक पेलेस के रुपमे खोला जाये।
जिले मे उभरते 15 वर्षीय खिलाडी रोशन को उभरते प्रतिभाशाली खिलाडी के रूपमे पुरुस्कार प्रदान किया गया।0संचालन साबिर बाबा नगरपालिका उपाध्यक्ष अलीराजपुर द्वारा कॉमेंट्री अज्जू चौहान द्वारा की गयी।आयोजन को सफल बनाने मे आने वाली समस्त क्रिकेट टीमों, कप्तान और दर्शकों का आभार माना।ज्ञात रहें की APL एक जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट है और इसे 4 सालो से नितेश अलावा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अपनी टीम के सहयोग से जिले की प्रतिभाओ की खोज मे आयोजित करते आये है और युवाओं को प्रोत्साहित करते आये है कल अंतिम दिन फाइनल डे किसी शादी ब्याह जैसा माहौल नजर आरहा है था चारो और दर्शकों से भरे मैदान मे अतिशबाजी के साथ साथ हजारों रूपये के तत्कालीन ईनामी घोषणा ने सभी मैच मे चार चाँद लगा दिए वही लाइव मैच का टेलीकास्ट भी इसे भव्य रूप दे रहा था।