वर्तमान केन्द्र सरकार की नीतियां राष्ट्रहित में है ! पर प्री डिबेट 19 को

Jansampark Khabar
0

 

28 जनवरी की मुख्य प्रतियोगिता के लिए विषय शीघ्र घोषित होगा 


कुक्षी - साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए पहचान बना चुके युवा मंच, कुक्षी की प्री डिबेट 19 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे से  शारदा मन्दिर वाचनालय में होगी । कुक्षी क्षेत्र के ऐसे प्रतियोगी जिन्होंने युवा मंच कुक्षी की वादविवाद प्रतियोगिता में कभी कोई पुरस्कार प्राप्त नहीं किया है वे इस प्रतियोगिता के सेतु के माध्यम से 28 जनवरी को होने वाली मुख्य प्रतियोगिता में पहुंच सकेंगे । प्री डिबेट में पक्ष व विपक्ष में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता मुख्य डिबेट में हिस्सा लेने के पात्र होंगे । उक्त जानकारी प्रदान करते हुए मंच के संरक्षक महेन्द्र सेठ गुप्ता व मनोहर मंडलोई ने बताया कि प्री डिबेट में प्रतिभागी से कोई प्रवेश राशि नहीं ली जावेगी यह मुख्य डिबेट में प्रवेश पाने की एक चयन प्रतियोगिता है । इस प्री डिबेट में अपने नाम की इंट्री कराने के लिए मंच के अध्यक्ष सौरभ भायल 9893701201  ,  महासचिव नीलेश बड़जात्या  9893844824 अथवा जयप्रकाश गुप्ता 9893010279 पर व्हाट्सएप के माध्यम से दी जा सकेगी । प्री डिबेट  प्रतियोगिता में दोनों पक्षों में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को विजेताओं को मुख्य डिबेट में भाग लेने पर कोई पुरस्कार न मिलने की स्थिति में भी प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रतिभा के रूप में सम्मानित किया जावेगा । मंच के सचिव जयप्रकाश गुप्ता व कोषाध्यक्ष हीरालाल हम्मड़ ने बताया कि प्री डिबेट की चयन प्रतियोगिता का विषय  वर्तमान केन्द्र सरकार की नीतियां राष्ट्रहित में है ! रखा गया है । मंच के उपाध्यक्षद्वय यतीन्द्र डुंगरवाल तथा मनीष भावसार ने बताया कि युवा मंच द्वारा विगत 38 वर्षों से यह प्रतियोगिता अनवरत जारी है । अखिल भारतीय स्तर की इस वादविवाद प्रतियोगिता का मुख्य विषय 28 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता के लिए विषय चयन के लिए गठिन समिति सदस्यों संरक्षक रमण रावल इन्दौर , प्रकाश गुप्ता , मनोज साधु , डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार , भूपेन्द्र वर्मा तथा एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता द्वारा शीघ्र ही घोषित किया जावेगा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)