भगवानपुरा जनपद में 18 हजार ग्रामीणों की समग्र ई-केवाइसी की गई।

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री


 500 से अधिक पेंशन हितग्राहियों की ई-केवाईसी हुई पूर्ण

जहां मिल रहा है नेटवर्क वही की जा रही है ई-केवाइसी की कार्यवाही

दिन-रात सुबह-शाम किया जा रहा है ई-केवाइसी का कार्य


खरगोन।भगवानपुरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन शाह द्वारा बताया गया कि क्षेत्रान्तर्गत समस्त 59 ग्राम पंचायतो मे समग्र ई केवायसी का कार्य केम्प लगाकर किया जा रहा है। समग्र ई-केवाईसी के कार्य मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिसमे जनप्रतिनिधियो द्वारा क्षेत्र की जनता को समग्र ई-केवाइसी एवं पेंशन ई-केवाइसी हेतु जागरूक किया जा रहा है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह ने बताया कि अब तक 18 हजार के लगभग ग्रामीणों की समग्र ई-केवाइसी एवं 500 से अधिक पेंशन हितग्राहियों की ई-केवाइसी पूर्ण की जा चुकी है। ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा ग्राम में नेटवर्क नहीं मिलने पर पहाडी क्षेत्रों मे जहां नेटवर्क मिल रहा है वहां जाकर ई-केवाइसी की जा रही है। साथ ही साथ सुबह, शाम एवं दिन रात में फुटपाथ या जिस जगह पर नेटवर्क मिल रहा है वहां ई-केवाइसी का कार्य किया जा रहा है। जनपद पंचायत भगवानपुरा मे ई-केवाइसी का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है एवं ग्रामीणों से अपील भी की जा रही है कि जिन हितग्राहियों द्वारा समग्र ई-केवाइसी नहीं कराई गई है वे संबंधित ग्राम पंचायत मे उपस्थित होकर जल्द से जल्द अपनी ई-केवाइसी कराये। शासन की समस्त योजनाओ का लाभ लेने के लिए समग्र ई-केवाइसी होना अनिवार्य है।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)