अलीराजपुर पुलिस की चाईनीज मांजे के विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

            अलीराजपुर पुलिस थाना कोतवाली अलीराजपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की अलग-अलग टीमों द्वारा चाईनीज मांजे के विक्रेताओं 1. कुलदीप पिता जितेन्द्र बलाया उम्र 19 वर्ष निवासी कुम्हारवाडा अलीराजपुर, 2. दिपेश पिता ओमप्रकाश राठौड उम्र 30 वर्ष निवासी एमजी मार्ग अलीराजपुर व 3. प्रतिक पिता विरेन्द्र भाटी उम्र 28 वर्ष निवासी शिवाजी मार्ग अलीराजपुर से अलग-अलग चाईनीज माँजे जप्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । विदित है कि कलेक्टर महोदय अलीराजपुर द्वारा संपूर्ण जिले में चाइनीस मांजे के उपयोग पर धारा 163 भा.ना.सु.स. के तहत प्रतिबंध लगाया गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक योगेन्द्र मण्डलोई, सउनि अरूण राठौड, प्रआर 371 भुरसिंह निगवाल, प्रआर हिरालाल, मप्रआर मोहबाई, आर गंगाराम, आर नागरसिंह, आर सेवकराम, आर अनिल, आर मोतेसिंह, आर उदय, आर प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)