SDM सेंधवा तथा SDOP सेंधवा के अध्यक्षता में थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा शहर के समस्त मेडिकल व्यापारियों की मीटिंग का किया गया आयोजन

Jansampark Khabar
0




मीटिंग में मेडिकल व्यापारियों को मेडिकल दुकान की आड़ में नशे की गोली दवाइयों की तस्करी करने वाले व्यक्ति की गोपनीय सूचना देने के लिए किया आग्रह।


मेडिकल एसोसिएशन से शहर में नशे की गोली दवाइयों के तस्करों पर लगाम लगाने हेतु प्रशासन की मदद करने के लिए कहा।

   सेंधवा से साजिद राजधानी                                        

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा सेंधवा शहर थाने पर नशे के कारोबार एवं कारोबारियों पर लगाम लगाने, तथा शहर में कुछ आदतन एवं नशे के व्यापार वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु आज दिनांक को शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा  SDM  सेंधवा एवं  SDOP  सेंधवा के अध्यक्षता में शहर के समस्त मेडिकल व्यापारियों एवं मेडिकल एसोसिएशन की मीटिंग का शहर थाने पर आयोजन किया गया।


शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा मीटिंग में आए व्यापारियों को बताया कि शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार से शहर के युवाओं एवं शहर की शौहरत पर विपरीत प्रभाव पड़ने से रोकने के लिए विशेष रूप से इस मीटिंग का आयोजन किया गया है। शहर पुलिस और प्रशासन आपसे अपेक्षित है कि शहर में इस प्रकार की शौहरत रखने वाले तथा मेडिकल दुकान की आड़ में नशे की गोली दवाइयों को बेचने वाले व्यापारियों द्वारा की जा रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक मेडिकल व्यापारी से गोपनीय सूचना देने हेतु आग्रह करते है। 


शहर के मेडिकल व्यापारियों को बताया गया मेडिकल दुकान किसी व्यक्ति को उसके जीवन में लड़ रही बीमारियों के ईलाज या किसी योद्धा के रूप मे जाना जाता है जो अपने आप में एक मिसाल है। अगर फिर कोई व्यापारी नशे की गोलियों को अवैध तरीके से तस्करी करता है तो उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।


नशे के इस अंधे व्यापार से शहर एवं आसपास के युवाओं को नशे की लत लगती जा रही है जिससे शहर की बालिकाओं एवं महिलाओ की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। इस प्रकार की मेडिकल दुकान की आड़ मे अगर कोई नशे की गोलियों एवं दवाइयों की तस्करी करने वाले व्यापारियों की गोपनीय सूचना प्रेषित कर शासन प्रशासन की मदद करने हेतु अपेक्षित है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)