कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक राजस्व महाअभियान की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन और जनकल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों की हुई समीक्षा

Jansampark Khabar
0


इक़बाल खत्री 

खरगोन । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 30 दिसंबर को गुगल मीट के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर राजस्व महा अभियान की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों एवं जनकल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्राे, श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम  बी एस कलेश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई, अधीक्षक भू-अभिलेख खुमानसिंह चौहान भी उपस्थित थे। 


बैठक में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, नक्शा शुद्धिकरण, खसरा की आधार से लिंकिंग, फार्मर आईडी बनाने और परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन में राजस्व महाअभियान में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और इन राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लक्ष्यों को शीघ्रता से हासिल करने के निर्देश दिए। 


    बैठक में विभिन्न राजस्व मदों की लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने कहा गया। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत लगाई जा रहे हैं शिविरों में राजस्व से संबंधी प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि दिसंबर माह में प्राप्त एक-एक शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाए। इसके लिए पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के कार्यों की सतत समीक्षा करने को कहा गया। इसी प्रकार 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने का भी कहा गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)