खरगोन पुलिस ने घर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

Jansampark Khabar
0


 


गिरफ्तारशुदा आरोपी से क्षेत्र मे हुई 02 चोरियों का खुलासा

आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण जप्त

जप्तशुदा आभूषणों की कीमत लगभग 01 लाख 45 हजार रुपये व नगदी 30,000/- रुपये


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण)  अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन  सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बरुड की पुलिस टीम ने क्षेत्र मे हुई 02 चोरीयो का खुलासा करने मे सफलता पाई है ।


दिनांक 25.02.24 को फरियादी निवासी ग्राम बैजापुरा ने थाना बरुड पर अपने घर मे हुई सोना चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी की सूचना पर से थाना बरुड मे अपराध क्रमांक 26/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । क्षेत्र मे चोरी की घटना की पतारसी हेतु थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक  लक्ष्मण सिंह लौवंशी के नेतृत्व मे थाना बरुड से क्षेत्र मे हो रही चोरियों की पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना के खुलासे मे लगाया गया ।


गठीत पुलिस टीम के द्वारा उक्त चोरी के मामले मे आसपास के लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी मे सतिपूरा भगवानपुरा के विष्णु सिकलीगर का हाथ हो सकता है । पुलिस टीम के द्वारा संदेह के आधार पर विष्णु सिकलीगर को थाने लाकर बारीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिसमे उसने उक्त चोरी को कारित करना स्वीकार किया गया । 

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी हुए सोना चांदी के आभूषण कीमती 01 लाख रुपये जिसमे 02 चांदी की पायल, 05 चांदी के सिक्के, 10 सोने के मोती एवं नगदी 25,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया है । 


आरोपी को न्यायालय में पेश कर  पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया जिसमे आरोपी ने पुलिस रिमान्ड मे ग्राम सिनखेडा मे भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसको पुलिस रिकार्ड मे चेक करने पर उसमे अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 331(4),305 ए बी.एन.एस. का पंजीबद्ध हो कर विवेचना मे था । पुलिस टीम के द्वारा पुलिस रिमान्ड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदही पर चोरी किए सोना चांदी के आभूषण जिसमे 01 चांदी, 01 जोड़ी सोने के टॉप्स, 05 चांदी के सिक्के कीमत लगभग 45,000/- एवं नगदी 5000/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया है ।


इस प्रकार पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सोना चांदी के आभूषण कीमत 1,45,000/- एवं नगदी 30,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया है । 


गिरफ्तार आरोपी का नाम 

1. विष्णु पिता गोपाल सिंह सिकलीगर निवासी सतिपूरा थाना भगवानपुरा 


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन  रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक  लक्ष्मण सिंह लौवंशी के नेतृत्व मे थाना बरुड से सउनि राजासिंह किराडिया, सउनि सुखलाल चौहान, प्रआर  लालसिंह गांवड, प्रआऱ  शोएब शेख, आर. राजु यादव, आर. सखाराम, आर.  सुर्यप्रकाश का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)