इक़बाल खत्री
खरगोन। संत श्री सियाराम बाबा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डाक्टर उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा बाबा के आश्रम से निरंतर संपर्क बनाएं हुए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा भट्टयान आश्रम में बाबा की इच्छा के अनुरूप उनके उपचार की व्यवस्था की गई है। इंदौर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी जिला प्रशासन द्वारा भट्टयान आश्रम बुलाया गया था। उनके द्वारा बाबा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। आम जन से अपील है कि सियाराम बाबा के संबंध में फैलाई गई अफवाहों पर ध्यान न दें। बाबा के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।