शिविर के माध्यम से दे रहे स्वच्छता का संदेश

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 

खरगोन। राष्ट्रीय सेवा योजना सी एम राइज विद्यालय टेमला का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम नंदगांव बगूद में चल रहा है। तृतीय दिवस के श्रमदान में स्वयंसेवकों ने ग्राम में नालियों की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर एवं आश्रम शाला परिसर में स्वच्छता कार्य किया स्वयंसेवकों ने श्रमदान के माध्यम से बताया कि N S S स्वावलंबी जीवन जीने की कला सिखाता है। श्रमदान कार्यक्रम में निलेश पाटीदार, स्वास्तिक जोशी पीयूष वर्मा, उपस्थित बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए सावन धनगर ने कहा कि Nss व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है जो समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेवक का व्यक्तित्व विकास करती है। एन एस एस के माध्यम से स्वयंसेवकों को संस्था स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक के शिविरों की जानकारी प्रदान की  उन्होंने डिजिटल इंडिया बनाने में कैसे युवा अपना योगदान दे सकते है कि जानकारी प्रदान की।


    हर्षराज राठौड ने बताया कि एन एस एस में जो स्वयं सेवक भाग लेता है। उसकी झिझक दूर होती है एवं आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं। तृतीय दिवस के बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए मोहन जी परमार ने ध्यान प्राणायाम एवं योग के माध्यम से स्वस्थ शरीर एवं याददाश्त बढ़ाने के तरीके बताएं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर जाने के अवसर प्राप्त होते हैं। बृजेश बडोले ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ कौशल विकास आज की महत्व आवश्यकता हो गई है। प्रत्येक युवा में अपना कोई हुनर होना चाहिए जिसके माध्यम से वह अपनी स्वरोजगार स्थापित कर सके कवियों ने हमारी हास्य कविताओं के माध्यम शिविरार्थियों को आनंद ओत प्रोत किया। शिविरार्थी कृतिका पाटीदार, अश्विनी पाटीदार ने बताया कि एन एस एस के कारण ही आज हम मंच संचालन एवं वक्ता बन गए। दुर्गेश पाटीदार, हर्षित आश्रम प्रभारी सियाराम डावर, प्रमिला भावसार का विशेष सहयोग रहा। दीपिका, प्रांजलि  तनु पाटीदार का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन वेदिका पाटीदार, संजय शिकारी एवं मनीष सिसोदिया ने किया। आभार प्रदर्शन कपिल पाटीदार ने किया। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शिविर संगठक संतोष जायसवाल ने दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)