इक़बाल खत्री
खरगोन । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 11 दिसंबर को माध्यमिक विद्यालय मोहन खेडी में विधिक साक्षरता दिवस व नेशनल लोक अदालत के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भीकनगांव एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश केके निनामा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान न्यायाधीश श्री निनामा ने माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राओं तथा ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए कानून से संबंधित अपराध एवं उससे बचाव से अवगत कराया और राजीनामा योग्य प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में राजीनामें के माध्यम से निराकरण करने की समझाईश दी। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती सुनीता मण्डलोई व विद्यालय का स्टाफ, पैरालीगल वालेन्टियर्स सुश्री रितु चौहान तथा न्यायिक कर्मचारी हिरसिंह मोरे, नायब नाजिर, श्रीराम कुमार साहू, पंकज साहू उपस्थित रहे।