इक़बाल खत्री
खरगोन । जन अभियान परिषद कसरावद की नवांकुर संस्था सेक्टर 5 के ग्राम नहारखेडी में बोरी बंधान कार्य में श्रमदान कर जल संरक्षण को लेकर जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की विधार्थी दुल्हन गायत्री सोलंकी के विवाह लग्न के आधा घंटे पुर्व जल संरक्षण के बोरी बंधान कार्य में श्रमदान कर सहभागिता की। जन अभियान परिषद् कसरावद ब्लॉक समन्वयक कालु सिंह मंडलोई ने बताया कि गायत्री सोलंकी पहले भी कई बोरी बंधान, स्वच्छता अभियान व शासन की योजनाओ में बढ़-चढ़ कार्य किए हैं। नवांकुर संस्था प्रभारी सोहन सेन ने जल संरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त कर जल बचाओ की शपथ दिलाई।
परामर्शदाता अमित मीणा ने बताया कि जल संवर्धन के लिए बहते हुए पानी को मीटटी, रेत से भरकर सभी की सहभागिता से बहते पानी को रोककर जल संवर्धन कर जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए जन जागरण किया जाता है। जिसमें ब्लाक समन्वयक कालुसिंह मंडलोई, नवांकुर संस्था प्रभारी सोहन सेन और लखन चौहान, परामर्शदाता अमित मीणा सहित सीएमसीएलडीपी विधार्थी रितेश गोखले, नहारखेडी के नेतृत्व में गायत्री सोलंकी,भारती सोलंकी शक्ति पटेल, शिवम् वेष्णो, भुपेंद्र प्रजापत, भारती सोलंकी अंजु खांडे पुजा राठौड़ प्रीती प्रजापत लक्ष्मी बागदरे इन सभी का बोरी बंधान में सहभागिता रही।