एनुअल फंक्शन के अंतर्गत संस्कृततिक कार्यक्रम मनाया गया

Jansampark Khabar
0

 




जोबट से शाहरुख खत्री

जोबट द् सनराइज अकैडमी अंग्रेजी माध्यम स्कूल कस्बा जोबट में को शनिवार के दिन एनुअल फंक्शन के अंतर्गत संस्कृततिक कार्यक्रम मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि *सैय्यद आमीरुल हसन दादा साहब* जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी सहायक जिला परियोजना समन्वय श्री मदन मोहन जाटव बी आर सी प्रवीण प्रजापत सर व हाजी असद उल्ला मनियार सर की उपस्तिथि मैं प्रोग्राम संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ वेलकम सोंग्स से हुआ बच्चों द्वारा बड़ी रोचक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई अहा टमाटर बड़ा मजेदार वाट झुमका गिरा बरेली के बाजार मे लूंगी डांस व ड्रामा दुवारा बच्चों का मनोरंजन किया वही सैय्यद आमिरूल हसन दादा साहेब द्वारा अपने उद्बबोधन् में बताया गया कि इल्म हासील करो चाहे वह चीन में भी क्यों ना मिले सब बच्चे पढ़ लिखकर देश की तरक्की करें देश का नाम रोशन करे प्रोग्राम का संचालन मनाली वर्मा रमीज खान सर व श्यामल सोनी दुवारा किया गया । पुरस्कार वितरण सैय्यद आमिरूल हसन दादा साहब डॉक्टर शकील शैख़ अलीराजपुर डॉक्टर मुजाहिद मनियार हाजी अमिन सर दुवारा इनाम वितरण किया गया अंत मे आभार प्रिंसिपल शादाब मनियार सर दुवारा माना गया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)