552 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1,10,400 रू, एवं घटनास्थल से अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्त 07 लाख रू, का पीकअप भी जप्त
बिलाल खत्री
अलीराजपुर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अलीराजपुर पुलिस के द्वारा निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 19 दिसम्बर 2024 की रात्रि में चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना चांदपुर क्षैत्रान्तर्गत अवैध शराब से भरा वाहन परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना से चांदपुर पुलिस को अवगत कराते हुये वाहन की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थाना प्रभारी चांदपुर उप निरीक्षक योगेन्द्र सोजतिया के अधिनस्थ टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चांदपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत आनेवाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम को ग्राम चांदपुर बोकडीया साकडी फलिया पर पहुंचकर नाकेबंदी की कार्यवाही प्रारंभ की गई, तभी बोकडीया रोड तरफ से एक पीकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोककर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन की तलाशी के दौरान बडी मात्रा में माउण्ट कंपनी की बीयर 46 पेटीयां होना पाई गई। वाहन चालक से पूछताछ करते उसने अपना नाम मलखनसिंह पिता जागरसिंह बामनिया, निवासी दीपा की चौकी अलीराजपुर एवं अन्य चिमन पिता इडला मण्डलोई निवासी दीपा की चौकी का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा दोनों से अवैध शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ करते कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से दोनों आरोपियों को गिरफतार कर पीकअप वाहन क्रमांक MP 11 G1097 मय अवैध शराब के जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 259/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया जाकर अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चांदपुर उनि योगेन्द्र सोजतिया, सउनि तिलकराज, आर सुनिल, आर दिनेश, प्रआर पप्पु डामोर, आर भारत डावर, सैनिक यशपाल का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरूद्ध संपूर्ण जिलें में लगातार कार्यवाही की गई है, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में प्रभावी कार्यवाही की गई है, जिसका विवरण निम्नानुसार है-
वर्ष कुल दर्ज प्रकरण कुल अवैध शराब जप्त मात्रा लीटर जप्त शराब कीमत अवैध शराब परिवहन में जप्त वाहन संख्या जप्त वाहन की कीमत 2023 संपूर्ण वर्ष में 2192 75080 20854856 33 16345000
2024 18.12.2024 की स्थिति में 2018 125998 37969289 36 34050000
अलीराजपुर पुलिस के द्वारा वर्ष 2024 में अबतक कुल 2018 प्रकरण बनाये जाकर 125998 लीटर लीटर शराब कीमत 3.79 करोड रू, तथा अवैध शराब परिवन मे प्रयुक्त 36 वाहन कीमत 3.40 करोड रूपये के जप्त किये गये हैं। इस प्रकार अवैध शराब से संबंधित कुल 7.19 करोड रू, की जप्ती की जा चुकी है। अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।