कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से कराया परिचित

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री 
खरगोन। प्रधानमंत्री कॉलेज एक्सीलेंस खरगोन द्वारा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 23 दिसंबर 2024 से कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत स्कूल शिक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा तथा उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय समिति द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को प्रवेश नियम, नई शिक्षा नीति तथा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

तीन चरणों में कॉलेज चलो अभियान को क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जुड़े सामान्य नियम विनियम तथा अन्य जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। द्वितीय चरण में विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम, नई शिक्षा नीति 2020, आर्थिक सहायता संबंधित योजनाएं, छात्रवृत्ति इत्यादि के बारे में बताया जाएगा। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब व्हाट्सएप इत्यादि पर भी इस संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से उच्च शिक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश करना तथा उन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रमुख उद्देश्य है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)