पुलिस वार्षिक निरीक्षण के तहत आयोजित सैनिक सम्मेलन मे, पुलिस की समस्याओं व सुझाव से रूबरू हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा

Jansampark Khabar
0

 

 


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस की कार्यप्रणाली में और कसावट लाने एवं उसमें कुछ कमियां हो तो उनमें सुधार करवाने व उन्हें और बेहतर करने के उद्देश्य से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस इकाईयों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है, इसी के तहत आज दिनांक 23.12.24 को पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिला पुलिस बल खरगोन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वार्षिक निरीक्षण हेतु डीआरपी लाइन खरगोन पहुंचे, इस दौरान उन्होंने वहां की पुलिस व्यवस्थाओं को देखा । सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक खरगोन सौरभ कुशवाह की अगुआई में परेड दल (जिसमें जिले के समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चौकी प्रभारी यातायात व पुलिस लाईन का बल सम्मिलित था) के द्वारा  सलामी दी गई । 


आयोजित परेड का निरीक्षण करते हुए उन्होनें परेड मे सम्मिलित पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्न आउट को भी देखा, अच्छी वेशभूषा वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर, इनाम भी दिया  वहीं जिनमें कुछ कमियां पाई उन्हें हिदायत दी गयी। इस दौरान एमटी के वाहनों का निरीक्षण भी किया गया और जानकारी ली, जिनके वाहनों का रख रखाव अच्छा था उन्हें शबासी दी गयी वहीं जिनका कार्य अच्छा नहीं उन्हें फटकार भी लगाई । इस दौरान आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखनें के लिए बलवा ड्रिल परेड भी आयोजित की गयी, जिसका निरीक्षण भी किया गया।


इस दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं एवं सुझावों से रूबरू होने के लिए, डीआरपी लाईन में पुलिस सैनिक आयोजित किया गया । इस पुलिस सम्मेलन में पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बरिया एवं खरगोन पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए । कार्यक्रम मे खरगोन पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बरिया के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा का स्वागत किया गया ।जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा,  मुख्य रूप से पुलिस वेलफेयर से संबंधित पुलिस कर्मियों के लिये शासकीय आवास, मांगलिक भवन आदि से संबंधित विषयों की समस्याओं को बताया गया । जिस पर डीआईजी महोदय  द्वारा तत्समय ही उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया ।


कार्यक्रम मे डीआईजी महोदय ने उपस्थित पुलिस बल से संवाद किया जिसमे उन्होंने कहा कि पुलिस स्टाफ एक परिवार है, थाना स्तर पर अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ से नियमित चर्चा करे उनकी समस्याओ को सुने व यथोचित समस्याओ का समाधान करे । अपने अधीनस्थ स्टाफ के स्वस्थ/रहन-सहन का ध्यान रखे, अच्छा वातावरण बनाए रखे जिससे की आपके अधीनस्थ स्टाफ गुणवक्ता से अच्छा कार्य करे । थाने पर आने वाले फरियादी से आचरण अच्छा रखे, उसकी समस्या को सुने व विधिसम्मत कार्यवाही करे साथ ही बढ़ते सायबर अपराधों पर नियंत्रण व जागरूकता पर प्रकाश डाला । सम्मेलन के दौरान थाना क्षेत्रों से आए ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से भी संवाद किया गया व सामुदायिक पुलिसिंग मे उनके योगदान की सराहना की । ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को डीआईजी महोदय के द्वारा किट भी वितरित किए गए व बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशिक्षित करने को भी कहा गया । 

 सम्मेलन के उपरांत रक्षित निरीक्षक कार्यालय, शस्त्रागार, रोजनामचा, एमटी शाखा, रेडियो शाखा के रिकार्ड का भी निरीक्षण किया साथ ही पुलिस लाईन खरगोन मे स्थित शासकीय आवासों का दौरा भी किया । पुलिस लाईन खरगोन के निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय की प्रत्येक शाखा के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)