दोनो पूर्व मंत्री व पक्ष विपक्ष के दिग्गज नेता रहे मौजूद
धार इकबाल खत्री
कुक्षी - नगर की प्रथम महिला नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान के 67 वें जन्मदिन का आयोजन नगर के निजी गार्डन में समरसता भोज के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह से ही श्रीमती चौहान को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया फुल की मालाएं व मिठाईयां खिलाई गई श्रीमती चौहान के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न समाज और समाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं पत्रकारगण उपस्थित थे शाम को निजी गार्डन में केक काटकर समर्थकों द्वारा शुभकामनाएं दी इस अवसर पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हन्नी बघेल भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह बघेल पूर्व परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश धाडीवाल आलिराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल खरत विरिष्ठ पत्रकार मनोहर मंडलोई, नगरपरिषद उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन जीनवाला, पार्षदगण के साथ पक्ष विपक्ष दिग्गज नेता मौजूद थे|